Weather Update: 15 राज्यों को लेकर जारी हुई मौसम विभाग की चेतावनी

बड़ा खतरा एक बार फिर मंडरा रहा है. देश के एक दो नहीं बल्कि 15 राज्यों को लेकर आईएमडी की ओर से बड़ी चेतावनी जारी कर दी गई है. प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है.

बड़ा खतरा एक बार फिर मंडरा रहा है. देश के एक दो नहीं बल्कि 15 राज्यों को लेकर आईएमडी की ओर से बड़ी चेतावनी जारी कर दी गई है. प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Weather Update latest News Today

Weather Updates: आसमानी आफत का खतरा एक बार फिर मंडरा रहा है. लेकिन इस बार कुदरत का कहर बरप सकता है. जी हां इसको लेकर आईएमडी की ओर से बड़ी चेतावनी जारी भी की गई है. देश के कई इलाकों में मौसम की चाल में बदलाव देखने को मिल रहा है. आईएमडी ने कहा है कि जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकला जाए. 15 राज्यों को लेकर बड़ी चेतावनी जारी हुई है. 

Advertisment

आईएमडी ने 15 राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से एक बड़ी चेतावनी देश के 15 राज्यों के लिए जारी की गई है. दरअसल कुछ राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी का खतरा मंडरा रहा है, जबकि कुछ राज्य अति गंभीर प्रदूषण औऱ घने कोहरे की चपेट में आ सकते हैं. यही कारण है कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 

किन राज्यों को लेकर जारी हुई चेतावनी

आईएमडी के मुताबिक 23 नवंबर यानी शनिवार तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने के आसार जताए हैं. यही कारण है कि उत्तर भारत समेत दक्षिण और पूर्वोत्त के राज्यों में इन दिनों लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. 

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम की जानकारी देने वाली संस्था आईएमडी के मुताबिक आने वाले कुछ दिनं में पश्चिम विक्षोभ का असर देश के कुछ राज्यों में देखने को मिलेगा. इससे इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. जैसे तमिलनाडु, केरल, पुद्दुचेरी, असम, मेघालय, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार के अलावा नागालैंड औऱ मणिपुर में भी मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है. 

आंधी और बिजली गिरने की संभावना

कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ-साथ आंधी चलने के भी आसार बने हुए हैं. यही नहीं बिजली भी गिरने का पूर्वानुमान है. यही कारण है कि लोगों को जब तक बहुत जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. 

आने वाले कुछ दिनों का राशन भी स्टोर करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा कुछ जरूरी सामान अपने घरों में भर लें. क्योंकि कुछ इलाके आने वाले कुछ दिनों तक खतरनाक वायु प्रदूषण की चपेट में भी रहने की संभावना है. 

कड़ाके की ठंड भी करेगी परेशान

आईएमडी की मानें तो इस बार ठंड कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. उत्तर भारत में अभी से सर्दी का एहसास हो रहा है. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान से लेकर दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाएं चलने लगी हैं. सुबह और रात के तापमान में तीन से चार डिग्री तक गिरावट भी दर्ज की जा चुकी है. 

Weather Forecast imd alert utility news in hindi Weather Updates utility Todays Weather Report Todays Weather Update trending utility news Todays Weather Todays Weather News Latest Utility News latest utility news today utility breaking news Snowfall Alert Heavy rainfall alert Latest Utility what is todays Weather
      
Advertisment