/newsnation/media/media_files/2024/11/19/su81rYcEj9VY4zgboQ8q.jpg)
महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान कल (ANI)
Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के अलावा उपचुनाव के लिए भी कल यानी बुधवार (20 नवंबर) को मतदान होगा. वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने लगी हैं. बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 और झारखंड की 38 सीटों के लिए कल मतदान होना है. इससे पहले 13 नवंबर को झारखंड की 43 सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए भी कल मतदान होगा. यूपी में 9 सीटों पर बुधवार को मतदान होगा. जबकि सभी राज्यों में वोटों की गिनती 23 नवंबर (शनिवार) को होगी.
यूपी उपचुनाव के लिए भी कल मतदान
बता दें कि इस बार चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान किया था, जबकि झारखंड में दो चरणों में मतदान की घोषणा की थी, पहले चरण के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था. इसी दिन 11 राज्यों में उपचुनाव के लिए भी वोट डाले गए थे. जिनमें केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल थी. जहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव मैदान में उतरी हैं. 13 नवंबर को ही यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और केरल में भी उपचुनाव होने थे, लेकिन चुनाव आयोग ने यहां मतदान की तारीख बदलकर 20 नवंबर कर दी.
ये भी पढ़ें: Bad News: अभी-अभी BJP के इस दिग्गज नेता का निधन, देश में दौड़ी शोक की लहर, अंतिम दर्शनों को दिल्ली में लगी भीड़
#WATCH | Ahead of #MaharashtraAssemblyElections2024, polling parties dispatch with EVMs for their respective polling stations, from Ganesh Kala Kendra in Pune.
— ANI (@ANI) November 19, 2024
Polling will be held in all the 288 assembly seats on November 20 and votes will be counted on November 23. pic.twitter.com/QrdQlXvQP5
दूसरे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
झारखंड में दूसरे चरण में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत का कल फैसला होगा. इनमें स्पीकर रबींन्द्रनाथ महतो, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो, वर्तमान मंत्री इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह, बेबी देवी की किस्मत का फैसला भी कल ईवीएम में कैद हो जाएगा. झारखंड में दूसरे चरण में जरमुंडी, महगामा, पोड़ैयाहाट सहित 17 सीटों पर बीजेपी और जेएमएम के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: बेटियों की शादी के लिए सरकार दे रही है मोटा पैसा, शर्त- बस इन तारीखों को करना होगा विवाह
यूपी के अलावा इन राज्यों में भी कल उपचुनाव
बता दें कि 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, पंजाब और केरल में भी उपचुनाव होना है. उत्तर प्रदेश की जिन नौ विधानसभा सीटों पर कल उपचुनाव के लिए मतदान होगा उनमें गाजियाबाद, अलीगढ़ की खैर, प्रयारगाज की फूलपुर, मझवां, मीरापुर, कटेहरी, सीसामऊ, मुरादाबाद की कुंदरकी और मैनपुरी की करहल सीट शामिल है.
ये भी पढ़ें: SpaceX के रॉकेट से भारतीय सैटेलाइट GSAT-20 की लॉन्चिंग, जानें क्या होगा इससे भारत को फायदा
इसके साथ ही पंजाब की डेरा बाबक नानक, छब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला विधानसभा सीट पर भी कल वोट डाले जाएंगे. जबकि केरल की पलक्कड़ और उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर भी कल मतदान होगा. वहीं वहीं महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट के लिए भी बुधवार को वोट डाले जाएंगे.