/newsnation/media/media_files/2025/06/30/durg-theft-gang-arrested-2025-06-30-04-05-43.jpg)
representational image Photograph: (Social)
Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के दाड़लाघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है. इनमें एक युवक और एक युवती भी शामिल हैं. पहला मामला थाना दाड़लाघाट के स्यार काटली क्षेत्र का है, जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक मकान में किरायेदार अंकुश कौशल और शिवानी नामक युवती चिट्टा बेचने का धंधा कर रहे हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम वैटरनरी मोड़ के पास से मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी के दौरान उनके कमरे से 29.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोयला यार्ड से भी चिट्टा बरामद
दूसरा मामला दाड़लाघाट क्षेत्र के सुल्ली अम्बुजा कंपनी के कोयला यार्ड का है. पुलिस गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर यहां एक ट्रक की तलाशी ली गई. बताया गया कि ट्रक चालक अपने साथी के साथ स्थानीय युवकों और अन्य चालकों को चिट्टा बेच रहा था.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में बैठे दोनों व्यक्तियों को पकड़ा. उनकी पहचान कमल देव निवासी गांव धोबटन (तहसील अर्की) और राहुल ठाकुर निवासी गांव बडाल (तहसील अर्की) के रूप में हुई है. तलाशी में उनके पास से तीन ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
डीएसपी बोले – नशे के नेटवर्क की जड़ तक पहुंचेगी पुलिस
डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई जाती थी और किन-किन लोगों तक पहुंचाई जाती थी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है और किसी भी सूरत में नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें: Crime News: चौकीदार के बच्चे को किडनैप कर मांगी थी 25 लाख की फिरौती, नहीं दे सका परिवार तो कर दी हत्या
यह भी पढ़ें: वन विभाग की एक टीम ने 15 दिन के हाथी के बच्चे को बहने से लिया बचा, मां से मिलाया तो सबकुछ हो गया तबाह