वन विभाग की एक टीम ने 15 दिन के हाथी के बच्चे को बहने से लिया बचा, मां से मिलाया तो सबकुछ हो गया तबाह

सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी के बच्चे को देखा जा सकता है. इस हाथी के बच्चे वन्य विभाग की टीम ट्रक से उतार रही होती है.

सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी के बच्चे को देखा जा सकता है. इस हाथी के बच्चे वन्य विभाग की टीम ट्रक से उतार रही होती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral elephant video (3)

वायरल हाथी का वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी का बच्चा नजर आ रहा है. इस हाथी के बच्चे को ट्रक से उतारा जा रहा है. वीडियो लेकर दावा किया जा रहा है कि ये हाथी का बाढ़ के पानी में बह रहा था.  दरअसल, महज 15 दिन का एक हाथी का बच्चा (Baby Elephant) नदी में बहकर फंस गया था. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम (Forest Department Team) ने कड़ी मशक्कत के बाद इस नन्हे से जान को बचा लिया. 

Advertisment

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. असली दर्द तो तब शुरू हुआ जब टीम ने उसे उसकी मां से मिलाने की कोशिश की, और मां ने अपने ही बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक, यह घटना दक्षिण भारत के एक जंगल क्षेत्र की है, जहां हाल ही में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई जंगली जानवर प्रभावित हुए. स्थानीय लोगों ने नदी में बहते हुए इस छोटे से हाथी को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी.

कई घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

वन अधिकारियों ने बताया कि पानी का बहाव बहुत तेज़ था. टीम ने रस्सियों और नावों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला. भीगे हुए, डरे-सहमे उस बच्चे की हालत देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं. रेस्क्यू के बाद अधिकारियों ने आस-पास के जंगल में हाथियों के झुंड की तलाश की ताकि बच्चे को उसकी मां के पास पहुंचाया जा सके. कुछ ही दूरी पर एक झुंड दिखाई दिया, जिसमें एक मादा हाथी बच्चे की उम्र के हिसाब से उसकी मां हो सकती थी. टीम ने बच्चे को पास ले जाकर मां के करीब छोड़ा, लेकिन मां ने पास आने से साफ इनकार कर दिया और झुंड के साथ दूर चली गई.

IFS अधिकारी ने साझा किया वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो IFS अधिकारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि टीम ने किस तरह से बच्चे को नदी से बाहर निकाला और बाद में उसे झुंड के पास छोड़ा. वीडियो में बच्चे की मासूमियत और उसकी मां के इनकार का दर्द साफ झलकता है.

बता दें कि ये छोटा हाथी अब वन्य विभाग के देखरेख में है, और उसे सुरक्षित रखा जाएगा.” इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक कर दिया है. हजारों यूज़र्स ने कमेंट कर बच्चे के लिए प्यार और दुआएं भेजीं. सच यह है कि बाढ़ सिर्फ इंसानों के नहीं, बल्कि जानवरों के लिए भी त्रासदी बनकर आती है.

ये भी पढ़ें- क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के मिहिर की एक गलती ने बर्बाद किया करियर, अब छलका एक्टर का दर्द

Baby Elephant Video baby elephant news Baby Elephant baby elephant cute video Baby Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment