'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के मिहिर की एक गलती ने बर्बाद किया करियर, अब छलका एक्टर का दर्द

Amar Upadhyay On His Career: टीवी एक्टर अमर उपाध्याय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने एक्टिंग करियर को लेकर बड़ा खुलसा किया है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Amar Upadhyay On His Career: टीवी एक्टर अमर उपाध्याय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने एक्टिंग करियर को लेकर बड़ा खुलसा किया है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
amar upadhyay talk about his career said kyuki saas bhi kabhi bahu thi show leave for bollywood

Amar Upadhyay On His Career

Amar Upadhyay On His Career: टीवी एक्टर अमर उपाध्याय ने एकता कपूर के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ' से इंडस्ट्री में फिर से वापसी की है. लेकिन एक समय ऐसा जब अमर अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात में टीवी के अच्छे खासे शो को लात मार दी थी. जी हां, बॉलीवुड में एंट्री के लिए अमर ने ये बड़ा फैसला लिया था. वहीं अब अमर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर बड़ा खुलसा किया है.

Advertisment

एक्टर को अपने फैसले से आज भी होता है पछतावा

बता दें, अमर उपाध्याय को अपने करियर में सबसे ज्यादा पहचान और स्टारडम 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से ही मिला था. लेकिन उस समय अमर ने बॉलीवुड में करियर बनाने के लालच में इस हिट शो को छोड़ दिया था. साल 2003 में अमर ने फिल्म दहशत से बॉलीवुड में पहला कदम रखा था, इसके बाद 'धुंध:द फॉग' 'एलओसी-कारगिल' और '13B'जैसी फिल्मों में नजर आए, लेकिन आपको बता दें कोई भी फिल्म ज्यादा नहीं चली थी. ऐसे में अब एक्टर ने अपने करियर के सबसे मुश्किल और गलत फैसला को लेकर मीडिया हाउस से बात की है.

अमर ने करियर को लेकर कही ये बात

अमर ने इंटरव्यू में बताया कि, 'उस समय मेरे पास तीन फिल्में थीं और छह प्रोजेक्ट्स में वो लीड रोल में थे, जिसेक बाद उन्हें लगा कि अब टीवी छोड़कर मुझे आगे बढ़ना चाहिए.' मगर अब अमर को इस बात का बहुत पछतावा होता है. अमर ने कहा, 'मैं उस वक्त बहुत ही लालची आर्टिस्ट था, लेकिन उतना लालची नहीं होना चाहिए था मुझे. अगर आज वो बात होती तो मैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' नहीं छोड़ता और प्रोडूसर से इंतजार करने के लिए बोलता.'

ये भी पढ़ें: 'ब्लीडिंग होती थी, चिड़चिड़ापन था', वन नाईट स्टैंड के बाद इस एक्ट्रेस ने कराया था अबॉर्शन, अब छलका दर्द

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Mihir AKA Amar Upadhyay Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 amar upadhyay in Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Amar Upadhyay On His Career
Advertisment