/newsnation/media/media_files/2025/10/17/amar-upadhyay-talk-about-his-career-said-kyuki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-show-leave-for-bollywood-2025-10-17-15-56-13.jpg)
Amar Upadhyay On His Career
Amar Upadhyay On His Career: टीवी एक्टर अमर उपाध्याय ने एकता कपूर के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ' से इंडस्ट्री में फिर से वापसी की है. लेकिन एक समय ऐसा जब अमर अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात में टीवी के अच्छे खासे शो को लात मार दी थी. जी हां, बॉलीवुड में एंट्री के लिए अमर ने ये बड़ा फैसला लिया था. वहीं अब अमर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर बड़ा खुलसा किया है.
एक्टर को अपने फैसले से आज भी होता है पछतावा
बता दें, अमर उपाध्याय को अपने करियर में सबसे ज्यादा पहचान और स्टारडम 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से ही मिला था. लेकिन उस समय अमर ने बॉलीवुड में करियर बनाने के लालच में इस हिट शो को छोड़ दिया था. साल 2003 में अमर ने फिल्म दहशत से बॉलीवुड में पहला कदम रखा था, इसके बाद 'धुंध:द फॉग' 'एलओसी-कारगिल' और '13B'जैसी फिल्मों में नजर आए, लेकिन आपको बता दें कोई भी फिल्म ज्यादा नहीं चली थी. ऐसे में अब एक्टर ने अपने करियर के सबसे मुश्किल और गलत फैसला को लेकर मीडिया हाउस से बात की है.
अमर ने करियर को लेकर कही ये बात
अमर ने इंटरव्यू में बताया कि, 'उस समय मेरे पास तीन फिल्में थीं और छह प्रोजेक्ट्स में वो लीड रोल में थे, जिसेक बाद उन्हें लगा कि अब टीवी छोड़कर मुझे आगे बढ़ना चाहिए.' मगर अब अमर को इस बात का बहुत पछतावा होता है. अमर ने कहा, 'मैं उस वक्त बहुत ही लालची आर्टिस्ट था, लेकिन उतना लालची नहीं होना चाहिए था मुझे. अगर आज वो बात होती तो मैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' नहीं छोड़ता और प्रोडूसर से इंतजार करने के लिए बोलता.'
ये भी पढ़ें: 'ब्लीडिंग होती थी, चिड़चिड़ापन था', वन नाईट स्टैंड के बाद इस एक्ट्रेस ने कराया था अबॉर्शन, अब छलका दर्द