/newsnation/media/media_files/2025/10/17/kubbra-sait-had-abortion-after-one-night-stand-now-she-expressed-her-pain-said-i-was-bleeding-and-ir-2025-10-17-13-56-03.jpg)
Kubbra Sait On Her Abortion
Kubbra Sait On Her Abortion: 'सेक्रेड गेम्स' जैसी वेब सीरीज से लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने हाल ही में अपने जीवन के एक बेहद निजी और कठिन अनुभव को लेकर खुलकर बात की है. हाल ही में वो अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' का हिस्सा थीं, जहां पिछले हफ्ते एक्ट्रेस एविक्ट हो गईं. ऐसे में अब उन्होंने अपनेअबॉर्शन को लेकर अपने अनुभव साझा किए हैं. चलिए हम आपको बताते हैं इसे लेकर एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?
'मुझे नहीं पता था मेरा फैसला सही है या गलत'
आपको बता दें कि कुब्रा ने ये खुलासा वायरल भयानी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान किया. उन्होंने कहा, 'उस बात को कई साल हो चुके हैं और मुझे उसे समझने और उस अनुभव से उबरने का समय भी मिला है. लेकिन जब आपकी जिंदगी में ऐसा कोई पल आता है, तो आप बौखला जाते हैं. आपके पास आपका ईमान होता है, फर्ज़ होता है, और साथ ही समाज का डर भी होता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'उस समय समझ नहीं आता कि आप जो फैसला ले रहे हैं, वो सही है या नहीं. लेकिन आज मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि जो निर्णय मैंने लिया, वो मेरे लिए सही था. अगर मैंने कोई गलती की भी होती, तो भगवान देख रहा होता और मुझे उसके नतीजे भुगतने पड़ते.'
हैवी ब्लीडिंग और चिड़चिड़ेपन जैसी परेशानियां
इसके साथ ही कुब्रा सैत ने ये भी स्वीकार किया कि इस अनुभव को पूरी तरह समझने और स्वीकार करने में उन्हें सालों लगे. एक प्रोजेक्ट पर काम करते वक्त वो अक्सर हैवी ब्लीडिंग और चिड़चिड़ेपन जैसी परेशानियों से जूझती रहीं. फिर भी उन्होंने ये दर्द चुपचाप सहा, किसी से साझा नहीं किया.
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने 2022 में अपना मेमॉयर ‘Open Book: Not Quite a Memoir’ लिखना शुरू किया, तभी वो इस अनुभव को वास्तव में रिफ्लेक्ट कर पाईं. उन्होंने कहा, 'उसे लिखते समय मुझे ये समझ आया कि मुझे खुद के प्रति दयालु होने की जरूरत है- अपने फैसले, अपनी परिस्थितियों और अपने शरीर के लिए.'
ये भी पढ़ें: अमाल मलिक के इस ओछी हरकत से झुका का पिता का सिर, वीकेंड पर सलमान सिखाएंगे सबक