अमाल मलिक के इस ओछी हरकत से झुका का पिता का सिर, वीकेंड पर सलमान सिखाएंगे सबक

Bigg Boss 19 Updates: वीकेंड के वॉर पर सलमान खान अमाल मालिक को उनके बिहेवियर के लिए जमकर फटकार लगाने वाले हैं. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Bigg Boss 19 Updates: वीकेंड के वॉर पर सलमान खान अमाल मालिक को उनके बिहेवियर के लिए जमकर फटकार लगाने वाले हैं. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
salman khan agnry on amaal malik on bigg boss 19 weekend war

Bigg Boss 19 Updates

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 का फिनाले जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे घर में घरवालों का गेम और भी गंदा होते जा रहा है. जहां कंटेस्टेंट्स के बीच गाली-गलौच और बढ़ती बहस नजर आ रही है, तो वहीं बीतें एपिसोड में देखा गाया कि अमाल मलिक ने फरहान के आगे से उनकी खाने की थाली फेक दी. ऐसे में अब आने वाले वीकेंड के वॉर पर सलमान खान अमाल के इस बिहेवियर को लेकर उनकी जमकर फटकार लगाने वाले हैं. साथ ही अमाल के पिता भी शो में नाराज नजर दिखाई देने वाले हैं.

Advertisment

अमाल मलिक ने फरहान की मां को कहा अपशब्द 

बता दें, बिग बॉस 19 के घर में कैप्टेंसी टास्क के दौरान फरहाना ने गेम को इम्पोर्टेंस देते हुए कैप्टेंसी टास्क का दावेदार बनने के लिए नीलम के घर से आए लेटर को फाड़ देती हैं. लेकिन फरहाना के इस फैसले को घरवालों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया. वहीं, अमाल ने भी फरहाना पर अपना गुस्सा निकालने के लिए फरहाना की खाने की प्लेट उनके आगे से हटा के फेक दी, इतना ही नहीं प्लेट को तोड़ भी दिया. साथ ही अमाल ने लड़ाई के बीच फरहान के साथ उनकी मां तक को अपशब्द कहा. वहीं दूसरी तरफ, फैंस के बीच अमाल मलिक का बर्ताव चर्चा का विषय बन गया है.

सलमान और पिता से अमाल को मिलेगी फटकार 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे वीकेंड का वॉर पर सलमान खान ने इस मुद्दे को उठाने वाले हैं, जहां सलमान अमाल के पिता डब्बू को बुलाने वाले हैं. अमाल के इस शॉकिंग इंसिडेंट को लेकर सलमान और पिता डब्बू ने अमाल की क्लास लगाते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं, खबरों के मुताबिक, सलमान खान अमाल को फटकार लगाते हुए कहने वाले हैं कि, 'आपको किसने हक दिया थाली फेंकने का? आप किसी को भी कुछ भी बोल देते हो हमेशा.' दूसरी और पिता डब्बू ने अमाल को कहा, 'हमें तुम पर बहुत गर्व है बेटा, लेकिन ये हमारी लिगेसी नहीं है.' जिस तरह से अमाल मालिक के पिता शो में अमाल से बात कर रहे थे, उनके चेहरे पर सिंगर के लिए प्यार के साथ निराशा भी छलक रही थी.

ये भी पढ़ें: आकृति नेगी और अरबाज पटेल नहीं, ये कंटेस्टेंट बना Rise and Fall का विनर, पवन सिंह के डांस ने फिनाले में मचाया धमाल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Salman Khan Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 Updates
Advertisment