/newsnation/media/media_files/2025/10/17/rise-and-fall-winner-name-revealed-arjun-bijlani-win-ashneer-grover-reality-show-2025-10-17-12-27-26.jpg)
Rise and Fall Winne
Rise and Fall Winner: बिजनेसमैन अश्नीर ग्रोवर का रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' आज यानी 17 अक्टूबर 2025 को अपने ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म होने जा रहा है. जी हां, 42 दिन पहले शुरू हुए इस शो ने दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की, और अब आखिरकार शो को उसका पहला विनर मिल गया है. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
ये रहे शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट
शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स का नाम पहले ही सामने आ चुका था. आपको बता दें कि अपने दमदार प्रदर्शन के चलते ये पांच कंटेस्टेंट्स फिनाले तक पहुंचे. इस लिस्ट में अर्जुन बिजलानी, आरुष भोला,अरबाज पटेल, आकृति नेगी, धनश्री वर्मा का नाम शामिल है. इनमें से ही एक कंटेस्टेंट ने ट्रॉफी अपने नाम की है.
कौन बना ‘राइज एंड फॉल’ का विजेता?
‘BB Tak’ फैन पेज के मुताबिक, इस शो के पहले सीजन के विजेता बने हैं टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी. उन्होंने अपने तगड़े गेम से आरुष भोला, अरबाज पटेल, आकृति नेगी और धनश्री वर्मा को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब जीता है. शो की शुरुआत से ही अर्जुन की परफॉर्मेंस को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, और उन्होंने साबित कर दिया कि वो वाकई विनर बनने के लायक हैं.
फिनाले में दिखा डांस और एंटरटेनमेंट का तड़का
वहीं शो के ग्रैंड फिनाले में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने स्टेज पर अपने हिट गानों पर शानदार डांस परफॉर्मेंस दी. उनके साथ धनश्री वर्मा और आकृति नेगी भी डांस करती नजर आईं. तीनों की परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और फैंस इनमें जबरदस्त एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं.
Arjun Bijlani is the WINNER of the Rise and Fall reality show.
— Vishu Khatter (@BloodyVishal) October 17, 2025
Congratulations!!!! 👏 #RiseAndFall#ArjunBijlani@Thearjunbijlanipic.twitter.com/JEGceeb1FM
ये भी पढ़ें: नवजाद बेटे को गोद में 15 दिन भी नहीं खिला पाई थी ये एक्ट्रेस, मां बनने के बाद इस दुनिया को कहा अलविदा