Himachal News: कचरे के ढेर में फेंका था भ्रूण, बैग खींच रहे थे कुत्ते, बेरहमी की हदें पार

Solan News: हिमाचल प्रदेश के सोलन से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कचरे के ढेर से 5 माह का भ्रूण बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि एक बैग के अंदर से उसका शव मिला है.

Solan News: हिमाचल प्रदेश के सोलन से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कचरे के ढेर से 5 माह का भ्रूण बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि एक बैग के अंदर से उसका शव मिला है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
solan foetus found

Representational Image Photograph: (Social)

Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां कूड़े के ढेर से एक बैग के अंदर से पांच माह का भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया. यह मामला तब सामने आया जब कुछ कुत्ते बार-बार बैग के पास जा रहे थे और उसे खींचने की कोशिश कर रहे थे. इस नजारे को देखकर एक कारोबारी को शक हुआ और उसने बैग खोलकर देखा तो उसमें भ्रूण पड़ा था.

Advertisment

ये है पूरा मामला

यह घटना सोलन के मुख्य बाजार क्षेत्र में घटी, जहां कूड़े के ढेर के पास कुछ कुत्ते एक बैग को खींच रहे थे. आसपास के लोग पहले इसे सामान्य घटना मानकर नजरअंदाज कर रहे थे, लेकिन जब कुत्ते उस बैग को फाड़ने लगे, तो एक कारोबारी को संदेह हुआ. उसने पास जाकर बैग खोला और भीतर का नजारा देखकर दंग रह गया. बैग के अंदर एक नवजात भ्रूण था, जिसे बेरहमी से फेंक दिया गया था.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि भ्रूण लगभग पांच माह का था और इसे जानबूझकर फेंका गया था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बैग को यहां किसने छोड़ा था. 

यह भी पढ़ें: Himachal News: संदिग्ध परिस्थियों में युवक की मौत, शव के पास मिला नशे का सामान

लोगों में फैला आक्रोश

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि ऐसे मामलों को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. समाजसेवियों ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह मानवता के लिए शर्मनाक है और भ्रूण हत्या की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सख्त कानूनों की जरूरत है. फिलहाल, पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और दोषियों तक पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें: Himachal Crime News: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश, फिर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

state News in Hindi state news Himachal News himachal news in hindi solan news Solan
Advertisment