Shimla: ‘ईद पर कुर्ता-पजामा और टोपी पहनकर आएं’, स्कूल के आदेश पर बवाल; टिफिन में बच्चों को सेवइयां लाने के लिए कहा

शिमला के एक निजी स्कूल ने ईद पर बच्चों को कुर्ता-पजामा और टोपी पहनकर आने के लिए कहा था. स्कूल ने बच्चों को लंच में सेवइयां भी लाने के लिए कहा था. परिजन और हिंदू संगठन स्कूल के फैसले का विरोध कर रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Shimla School Kurta Pajama and Topi on Eid parents Condemns

File Photo

हिमाचल की राजधानी शिमला से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. स्कूल प्रशासन के आदेश के कारण परिजनों में गुस्सा है. दरअसल, शिमला के निजी ऑकलैंड हाउस स्कूल ने बच्चों को ईद के उपलक्ष्य में कुर्ता-पाजयामा और टोपी पहनकर आने के लिए कहा था. स्कूल ने बच्चों से ईद के मौके पर टिफिन में सेवइयां लाने के लिए कहा था. ईद 31 मार्च को होने की उम्मीद है. ऐसे में स्कूल ने 28 मार्च को बच्चों को ये सब करने के लिए कहा था.  

Advertisment

स्कूल के आदेश की बात जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, वैसे ही हिंदू संगठन भड़क गए. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता को भी स्कूल के फैसले से आपत्ति हुई. उन्होंने इसका विरोध किया.

ये खबर भी पढ़ें-  Shimla Flight: बाल-बाल बचे हिमाचल प्रदेश के डिप्टी CM और DGP, बड़ा विमान हादसा टला

स्कूल प्रबंधन की सोची समझी साजिश

हिंदू संगठन देवभूमि संघर्ष समिति ने स्कूल के आदेश का विरोध किया. समिति संयोजक भारत भूषण ने कहा कि स्कूल का फैसला धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत के खिलाफ है. चेतावनी देते हुए भारत ने कहा कि अगर स्कूल ने अपना आदेश वापस नहीं लिया तो स्कूल का घेराव किया जाएगा. स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. संयोजक भारत का कहना है कि ये स्कूल की सोची-समझी हुई एक साजिश है. इस आदेश से हिमाचल प्रदेश में इस्लाम को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. स्कूल प्रबंधन का आदेश आने के बाद सोमवार सुबह से ही कई संगठनों ने स्कूल के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. 

ये खबर भी पढ़ें- Himachal Budget 2025: हिमाचल में किसान फोकस्ड है बजट, दुग्ध उत्पादकों को मिली राहत, पढ़ें कितना खास रहा सेशन

शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?

हिमाचल सरकार के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि मीडिया के माध्यम से ही उनके ध्यान में ये मामला आया है. मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही सरकार इसमें हस्तक्षेप करेगी. स्कूल प्रबंधन से भी इस बारे में जवाब मांगा जाएगा. बता दें, स्कूल प्रशासन की ओर से मामले में अब तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर मच रहे बवाल को देखते हुए स्कूल ने फैसला वापस कर लिया है.

ये खबर भी पढ़ें- Himachal Crime News: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश, फिर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

Eid
      
Advertisment