/newsnation/media/media_files/2025/11/16/shimla-samjauli-masjid-2025-11-16-18-19-19.jpg)
संजौली मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे लोगों का हुआ विरोध Photograph: (Social Media)
Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली इलाके में स्थित मस्जिद को कोर्ट ने अवैध घोषित किया है, साथ ही उसे गिराने का भी आदेश दिया है. ऐसे में इस अवैध घोषित मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर एक बार फिर से विवाद पैदा हो गया. दरअसल, मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे लोगों को कुछ लोगों ने नमाज पढ़ने से रोका, इसके बाद पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है उनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं. घटना शुक्रवार की है जब कुछ लोग जुमा की जमाज के लिए संजौली की मस्जिद में इकट्ठे हुए थे. मस्जिद में अलग-अलग राज्यों के लोग नमाज के लिए पहुंचे थे. जैसे ही नमाजी मस्जिद के पास पहुंचे वैसे ही देवभूमि संघर्ष समिति से जुड़े कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा.
कोर्ट में मस्जिद को किया है अवैध घोषित
बता दें कि इस मस्जिद को कोर्ट अवैध घोषित किया है. साथ ही इसे गिराने का आदेश भी दिया है. इसी के आधार पर आरोपियों ने सवाल उठाया कि जब मस्जिद को अवैध माना गया है, तो वहां नमाज कैसे पढ़ी जा सकती है. इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई. उसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन आरोपियों ने विरोध बंद नहीं किया. इस दौरान आरोपियों ने नारेबाजी की और नमाज पढ़ने आए मुसलमानों से पहचान पत्र दिखाने की भी मांग की गई.
6 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया मामला
इस मामले में विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कि वे अपने घरों के पास मुसलमानों की आवाजाही नहीं होने देंगी. महिलाओं ने आरोप लगाया कि कुछ लोग घरों के अंदर झांकते हैं. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो के आने के बाद पुलिस ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और कानून-व्यवस्था बाधित करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.
प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील
इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि घटना के दौरान वहां और कौन-कौन मौजूद था. इसके साथ ही प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे शांत बनाए रखें और किसी भी अफवाह या भड़काऊ बातों पर ध्यान न दें.
ये भी पढ़ें: लालू यादव के परिवार में नहीं थम रहा विवाद, रोहिणी आचार्य के बाद तेजस्वी की तीन और बहनें पटना से दिल्ली रवाना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us