/newsnation/media/media_files/2025/11/16/lalu-yadav-family-2025-11-16-17-51-10.jpg)
लालू यादव के परिवार में नहीं थम रहा विवाद Photograph: (X@yadavtejashwi)
Lalu Yadav family dispute: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में अंदरूनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. दरअसल, रोहिणी आचार्य के घर छोड़ने के बाद अब तेजस्वी यादव की तीन और बहनें पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. लालू यादव की जो तीन बेटियां पटना से दिल्ली आ रही हैं उनमें रागिनी यादव, चंदा यादव और राजलक्ष्मी का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि तीनों बहनें अपने बच्चों के साथ पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. ऐसे में ये माना जा रहा है कि लालू के परिवार में पैदा हुआ ये विवाद सिर्फ राजनीतिक कर ही सीमित नहीं रह गया, बल्कि पारिवारिक स्तर पर बेहद खराब हो चुका है.
बिहार चुनाव के नतीजों के बाद लालू परिवार में बढ़ा विवाद
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम शुक्रवार (14 नवंबर) को आया, जिसमें महागठबंधन को हार का सामने करना पड़ा. यही नहीं इस चुनाव में आरजेडी को भी भारी नुकसान हुआ और पार्टी सिर्फ 25 सीटों पर सिमटकर रह गई. चुनावी नतीजों के बाद लालू के परिवार में रार बढ़ गई. उसके बाद लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार से नाता तोड़ते और राजनीति छोड़ने का एलान कर दिया. यही नहीं रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाया कि उनके भाई तेजस्वी यादव और उनके दो करीबी सहयोगी- संजय यादव और रमीज ने उन्हें अपमानित किया है. रोहिणी ने उनपर गंदी गालियां देने और चप्पल उठाकर मारने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया.
रोहिणी आचार्य ने किया भावुक पोस्ट
इस बीच रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, उन्हें "मायके से उखाड़कर फेंक दिया गया" और उन्हें "अनाथ" कर दिया गया. रोहिणी आचार्य ने कहा कि उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई गई और सच बोलने की सजा दी गई. बता दें कि रोहिणी आचार्य राजनीति में सीमित रूप से सक्रिय थीं और पिछले लोकसभा चुनाव में सारण से आरजेडी की उम्मीदवार थीं.
रोहिणी के निशाने पर तेजस्वी के दो करीबी
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने विशेष रूप से अपने भाई तेजस्वी यादव के दो करीबी- संजय यादव और तेजस्वी यादव की कोर टीम में शामिल रमीज नाम के शख्स पर निशाना साधा. हालांकि लालू के पारिवारिक विवाद पर दोनों की कोई टिप्पणी सामने नहीं आई. रोहिणी आचार्य ने दावा किया कि आरजेडी की चुनावी हार के बावजूद इन नामों पर सवाल उठाना "परिवार में अपराध" माना जा रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us