/newsnation/media/media_files/2025/11/16/tejpratap-2025-11-16-15-49-38.jpg)
tejpratap Photograph: (social media)
बिहार के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लालू का परिवार बिखर सा गया है. परिवार में कलह शुरू हो गई है. लालू यादव की दूसरे नंबर बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार और पार्टी से नाता तोड़ लिया है. इस बीच लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप भी कूद पड़े हैं. उन्होंने बहन रोहिणी आचार्य से जुड़े हालिया विवाद पर बड़ा बयान देते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट ने लालू परिवार में मची कलह को सबके सामने ला दिया है.
जनमानस की भावनाएं आहत होती हैं: तेज प्रताप
उन्होंने आगे बिना नाम​ लिए तेजस्वी यादव के सलाहकार माने जाने वालों में संजय यादव, रमीज प्वाइंट किया है. उन्होंने हमला बोलते हुए लिखा, 'सुन लो जयचंदों, परिवार पर वार करोगे को बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी.' तेज प्रताप ने रोहिणी आचार्य के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन पर चप्पल उठई गई. तेज प्रताप ने आगे लिखा, 'जबसे मेरी रोहिन मेरी रोहिणी बहन के चप्पल उठाने की बात सामने आई है, दिल आहत है, अब अग्नि बन चुकी है. जब जनमानस की भावनाएं आहत होती हैं तो बुद्धि पर पड़ी धूल उड़ जाती है, इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की बुद्धि पर पर्दा डाल दिया है.'
बिहार की जनता इन जयचंदों को जमीन में गाड़ देगी : तेज प्रताप
उन्होंने चेतावनी दिया और आगे लिखा, 'इस अन्याय का परिणाम बेहद भयानक होगा. समय का लेखा-जोखा बड़ा कठोर है, तेज प्रताप ने अपने पिता और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से तुरंत हस्तक्षेप की मांग करते हुए लिखा, 'पिता जी, एक संकेत दीजिए…आपका केवल एक इशारा और बिहार की जनता इन जयचंदों को जमीन में गाड़ देने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई किसी दल की नहीं है. ये परिवार के सम्मान, बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई की तरह है. रोहिणी आचार्य के लगातार बयान के बाद लालू परिवार में गतिरोध और आरोप-प्रत्यारोप अब सार्वजनिक स्तर पर खुलकर सामने आ चुका है. इससे पार्टी की अंदरूनी राजनीति और अधिक जटिल हो गई है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं संजय यादव? जिस पर आंखे मूंदकर तेजस्वी कर रहे थे भरोसा, जानें पर्दे के पीछे का पूरा सच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us