Kangra: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से दो अलग-अलग जगहों से दुखद खबरें सामने आई हैं. शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रिहलू में एक पूर्व सैनिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं, दूसरी ओर हमीरपुर के रहने वाले एक व्यक्ति का शव रक्कड़ थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे बरामद किया गया है.
पूर्व सैनिक ने की आत्महत्या
शनिवार सुबह शाहपुर क्षेत्र के रिहलू गांव में 60 वर्षीय भजनदास ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. वह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त थे और काफी समय से गांव में ही रह रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही थाना शाहपुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है ताकि तकनीकी जांच की जा सके.
थाना प्रभारी करतार चंद ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
राष्ट्रीय राजमार्ग-3 किनारे मिला शव
वहीं, एक अन्य घटना में रक्कड़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौली में शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव हाईवे के किनारे मिला. शव को सबसे पहले एक राहगीर ने देखा और इसकी सूचना ग्राम प्रधान ज्योति धीमान को दी गई. प्रधान द्वारा मामले की जानकारी रक्कड़ पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
ये है मृतक की पहचान
मृतक की पहचान रोमी (46 वर्ष), पुत्र प्रकाश चंद, निवासी ग्लोड़, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रोमी पिछले 18 वर्षों से अपनी ससुराल चौली में ही रह रहा था और ट्रक चालक के रूप में काम करता था. उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस थाना रक्कड़ के प्रभारी संदीप पटियाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेजा गया, जहां जांच के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. प्राथमिक जांच के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Himachal Crime News: नकली सोने के गहने देकर 15 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Himachal News: बिलासपुर में 14 साल की लड़की की सांप के काटने से मौत, परिवार में पसरा मातम