हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते जाम में फंसे 1000 से ज्यादा वाहन, पुलिस ने ऐसे साफ कराया रास्ता

Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बीच एक बार फिर से सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए. लेकिन पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने ऑपरेशन चलाकर जमा में फंसे पांच हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.

Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बीच एक बार फिर से सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए. लेकिन पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने ऑपरेशन चलाकर जमा में फंसे पांच हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Himachal Snowfall and Traffic

बर्फबारी के बीच जाम में फंसे सैकड़ों वाहन Photograph: (Social Media)

Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के सभी पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बीच हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते पहाड़ों पर जाम की समस्या भी होने लगी है. राज्य में अब तक का सबसे खराब ट्रैफिक जाम देखने को मिला, जहां कुल्लू जिले के लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट सोलंग नाला के पास 1,000 वाहन फंस गए. उसके बाद कुल्लू पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर करीब 24 घंटों में जाम में फंसे 5,000 से ज्यादा पर्यटकों को बाहर निकाला.

पर्यटकों की भारी संख्या के चलते लगा जाम

Advertisment

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के चलते राज्य में पर्यटकों की संख्या में भारी उछाल आया है.  जिसके चलते जाम की समस्या भी पैदा हो गई है. कुल्लू पुलिस के एक बयान के अनुसार, शुक्रवार को ताजा बर्फबारी के कारण यात्रा में गंभीर बाधाएं आईं. कुल्लू पुलिस ने एक्स पर एक ट्वीट किया.

ये भी पढ़ें: सरकार के इस फैसले ने सबको चौंकाया! देश के 80 करोड़ लोगों की पलभर में हो गई चांदी, फ्री राशन के साथ मिलेगी इतनी धनराशि

जिसमें उसने लिखा, "आज दिनांक 27.12.2024 को ताजा बर्फबारी के कारण, लगभग 1,000 पर्यटक और अन्य वाहन सोलंग नाला में फंस गए थे. इन वाहनों में लगभग 5,000 पर्यटक थे. वाहनों और पर्यटकों को कुल्लू पुलिस द्वारा बचाया गया है और सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. बचाव ऑपरेशन अभी भी जारी है."

ये भी पढ़ें: IPL Record: आईपीएल में डेब्यू मैच की पहली गेंद पर इन 3 गेंदबाजों ने लिया है विकेट, बड़े नाम शामिल

पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

जाम में फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर लगातार हो रही बर्फबारी के बावजूद फंसे हुए पर्यटकों को निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. फिलहाल, बचाव अभियान जारी है और अधिकारी क्षेत्र में अवरुद्ध सड़कों को साफ करने के लिए काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Manmohan Singh Funeral Live: अंतिम यात्रा पर निकले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, निगमबोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार

इस जाम की घटनाओं के कई वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे हैं. जिसमे देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस ने बर्फ का सामना किया और भीड़ को साफ किया. एक वीडियो में एक पुलिसकर्मी को बर्फ में चलते हुए कारों के रोम में रेत डालते हुए देखा जा सकता है. ताकि गाड़ियां फिसलें ना.  एक अन्य में एक पुलिसकर्मी को कारों को मार्गदर्शन करते हुए देखा जा सकता है.

Himachal Pradesh News Himachal Pradesh news in hindi Snowfall in Himachal Pradesh snowfall traffic jam heavy traffic jam
Advertisment