IPL Record: दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग आईपीएल में तमाम रिकॉर्ड्स बनते और टूटते रहते हैं. अब आईपीएल 2025 के सीजन का इंतजार है, जहां एक बार फिर बल्ले और गेंद के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन इससे पहले आइए आपको आईपीएल के एक यूनिक रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं. कम ही लोग उन 3 गेंदबाजों के बारे में जानते होंगे, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने का कारनामा किया है.
IPL में डेब्यू मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज
इशांत शर्मा
आईपीएल में अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज इशांत शर्मा हैं. ईशांत ने 2008 में अपनी पहली ही बॉल पर विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया था. साल 2008 में KKR ने इशांत को खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. उन्होंने अपना पहला आईपीएल विकेट लेने के लिए राहुल द्रविड़ को आउट किया था, जो उस वक्त RCB के कप्तान थे. इशांत के इस रिकॉर्ड के बारे में कम ही लोग जानते हैं.
विल्किन मोटा
आईपीएल इतिहास में अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरा नाम विल्किन मोटा का है. वैसे तो कम ही क्रिकेट फैंस इस गेंदबाज को जानते होंगे, क्योंकि उन्होंने काफी कम क्रिकेट खेला. आईपीएल 2008 में पंजाब किंग्स की टीम ने इस गेंदबाज को अपने साथ जोड़ा था. तब उन्होंने अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर सुरेश रैना का विकेट लिया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: खूंखार ओपनर, खतरनाक मिडिल ऑर्डर और तेजतर्रार गेंदबाज, ऐसी होगी पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
मथीशा पथिराना
इस लिस्ट में तीसरा नाम मथीशा पथिराना है. चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2022 में मथीशा को खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. अपने डेब्यू सीजन में मथीशा ने गुजरात टायटंस के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट किया था, जो उनका डेब्यू मैच की पहली गेंद पर पहला विकेट रहा. आपको बता दें, इन तीनों ही गेंदबाजों में से सिर्फ मथीशा पथिराना ही मौजूदा IPL में एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, ट्रॉफी जीतने की उम्मीद हुई कम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक 4 तेज गेंदबाज हैं आईपीएल का हिस्सा, जानें कौन किस टीम में है शामिल