Free Ration Update : मुफ्त राशन के साथ अब नकद राशि भी मिलने की उम्मीद, जानें सरकार का प्लान

Free Ration Update: फ्री राशन योजना से जुड़े राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, खबर है कि आने वाले समय में सरकार राशन कार्ड धारकों के लिए नकद राशि का ऐलान भी कर सकती है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Govt-Scheme-2 (28)

Govt-Scheme-2 (28) Photograph: (GOOGALE)

Free Ration Update:  अगर आप फ्री राशन के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.  क्योंकि राशन कार्ड अब सिर्फ फ्री राशन पाने का दस्तावेज नहीं रह जाएगा, बल्कि सरकार अब राशन कार्ड पर सिर्फ गेहूं, चना, चावल जैसे खाद्य पदार्थ के साथ 1000-1000 रुपए देने की योजना बना रही है. हालांकि इस धनराशि का लाभ केवल ऐसे लोगों को मिलेगा. जिन्होनें ईकेवाईसी कराई हुई है. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों को भी लाभार्थी को पूरा करना होगा. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, यह धनाराशि मिलने की घोषणा नए साल से पहले ही करने की संभावनाएं जताई जा रही है. हालांकि अभी खबर सिर्फ सूत्रों के हवाले से पब्लिस की गई है. सरकार की ओर से कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है..

Advertisment

 

सिर्फ इन लोगों को मिल सकता है लाभ

आपको बता दें कि अतिरिक्त लाभ की योजना में सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों को रखने की सूचना है. बताया जा रहा रहा है कि जिन परिवारों में  कोई कमाने वाला है नहीं है. या उनकी सालाना आय 1 लाख से भी कम है ऐसे परिवारों को नकद धनराशि वाली योजना में शामिल किया जाएगा. हालांकि अभी तक सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं. आधिकारिक तौर पर कोई भी ऐसी घोषणा नहीं की गई है. साथ ही इस मदद के लिए सबसे पहली पात्रता ईकेवाईसी कराना बताया जा रहा है. क्योंकि बिना ईकेवाईसी वालों को तो सरकार अब फ्री राशन का लाभ भी नहीं देगी. इसके लिए डाटा तैयार किया जा रहा है. 

राशन कार्ड e-KYC क्या है?

राशन कार्ड e-KYC या Electronic Know Your Customer एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिए राशन कार्ड धारकों की पहचान को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से सत्यापित किया जाता है.  इस प्रक्रिया में राशन कार्ड धारक को अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि को ऑनलाइन अपडेट करना होता है. साथ ही आधार कार्ड से लिंक करके बायोमेट्रिक सत्यापन भी किया जाता है. ईकेवाईसी कराने के पीछे सरकार का उद्देश्य हर जरूरतमंद को योजना का लाभ पहुंचाना है. क्योंकि देश में करोड़ों फर्जी लोग भी फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं. जिससे जो लोग वास्तव में पात्र हैं. ऐसे लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. इसलिए विभाग ईकेवाईसी शुरू की है. ताकि वेरिफिकेशन के बाद पात्र लोग ही योजना का लाभ ले सकें. 

 

 

Free Ration Card news Utility News utility utility news today Utility News Lates free ration Government Scheme utility news News Free Ration card scheme Latest Utility Free ration distribution date PM Modi Free Ration free ration in india Free Ration
      
Advertisment