Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां दो नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने उनके पास से 2.1 किलोग्राम चरस बरामद की है. रिपोर्ट के अनुसार कांगड़ा के मथोली क्षेत्र में नशे के तस्करों के खिलाफ खास अभियान चलाया गया, जिसके तहत 2 आरोपी पकड़े गये.
ये है आरोपियों की पहचान
इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक (SP) अशोक रतन ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगदीश और टेगा के रूप में हुई है. दोनों आरोपी चंबा जिले के मकान सनवाल क्षेत्र के रहने वाले हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को मालूम चला कि दोनों आरोपी नशे की तस्करी में लिप्त हैं, जिसके बाद तस्करों के खिलाफ एक्शन लिया गया.
फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 (गांजा और चरस से संबंधित अपराधों के लिए सजा) और धारा 29 (साजिश और सहयोग) के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede: भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं में MP भी शामिल, सीएम मोहन यादव ने मुआवजे में किया इजाफा
नशे के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई
इसके अलावा SP अशोक रतन का भी बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि पुलिस नशे के कारोबार पर पूरी तरह से सख्ती बरत रही है. आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखेगी. पुलिस की यह मुहिम नशे के अवैध व्यापार को पूरी तरह से खत्म करने और युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए चलाई जा रही है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है कि आरोपी यह चरस कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई करने वाले थे. फिलहाल, सबकुछ पूछताछ के बाद ही साफ हो सकेगा कि इसमें और कितने लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: US: अमेरिकी संसद में गूंजा 'जय श्री कृष्णा', FBI के नए चीफ ने पैर छूकर माता-पिता का लिया आशीर्वाद