Mahakumbh Stampede: भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं में MP भी शामिल, सीएम मोहन यादव ने मुआवजे में किया इजाफा

MP News: महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं में एमपी के लोग भी शामिल थे. मौनी अमावस्या पर स्नान के दौरान हुए इस हादसे में प्रदेश के 5 लोगों की मौत हो गई.

MP News: महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं में एमपी के लोग भी शामिल थे. मौनी अमावस्या पर स्नान के दौरान हुए इस हादसे में प्रदेश के 5 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Cm mohan yadav on mahakumbh stampede

Cm mohan yadav on mahakumbh stampede Photograph: (social)

MP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की जान चली गई. रिपोर्ट के मुताबिक इस दुखद हादसे में जान गंवाने वालों में कम से कम 5 लोग मध्य प्रदेश के भी हैं. इसपर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर मृतक के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाए.   

एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

Advertisment

बता दें कि जापान के चार दिवसीय दौरे पर गए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में एक अत्यंत दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें में अब तक मध्य प्रदेश के पांच श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हुई है.

CM ने आगे कहा कि पांचों श्रद्धालुओं की इस असामयिक दुखद मृत्यु पर वह स्वेच्छानुदान से परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में इजाफा करते हैं और निर्देश देते हैं कि अब 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 4 लाख रुपये दिये जाएं.

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार शोक संतप्त परिवारों को हरसंभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी.

छतरपुर और रायसेन में 2 मौत

बता दें कि मौनी अमावस्या पर बुधवार (29 जनवरी) को महाकुंभ में यह दुखद हादसा हुआ था. संगम क्षेत्र में पवित्र स्नान के लिए लाखों तीर्थयात्रियों के बीच भगदड़ मच गई थी. इसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे. इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों में मध्य प्रदेश के दो लोगों (एक महिला और एक पुरुष) भी शामिल हैं.  

अधिकारियों के मुताबिक महिला हुकुम बाई लोधी छतरपुर जिले की निवासी थी, जबकि मोहनलाल अहिरवार रायसेन जिले के रहने वाले थे. दोनों की महाकुंभ में मची भगदड़ में जान चली गई. हालांकि, मुख्यमंत्री ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है, फिलहाल, भोपाल में अधिकारियों के पास इन दो की ही जानकारी मौजूद है. 

MP News MP News in Hindi madhya-pradesh CM Mohan Yadav MP CM Mohan Yadav state news Mahakumbh 2025 Latest MP news state News in Hindi
Advertisment