Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. राज्य में आगामी दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 29 जुलाई यानी कि आज से लेकर 3 अगस्त तक विभिन्न जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. इसके चलते विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
31 जुलाई से खराब होगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 28 से 30 जुलाई तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, 31 जुलाई से 3 अगस्त तक भी कई इलाकों में मौसम खराब बना रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. बीते 24 घंटे की बात करें तो कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम जबकि कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है.
ऑरेंज-येल अलर्ट जारी
विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए उना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, मंगलवार को कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. 30 जुलाई को भी मौसम बिगड़ा रहेगा और उना, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिलों के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी दी गई है.
लोगों से की ये अपील
31 जुलाई को चंबा और सिरमौर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 1 अगस्त को सिरमौर जिले में फिर से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग की चेतावनियों को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और पहाड़ी इलाकों में अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है. बारिश के दौरान भूस्खलन और सड़कें बाधित होने की आशंका भी बनी हुई है. ऐसे में लोगों को मौसम संबंधी अपडेट पर नजर रखने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली से लेकर बिहार तक कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम
यह भी पढ़ें: Himachal Weather News: हिमाचल में बारिश का तांडव, 20 जुलाई तक खराब रह सकता है मौसम, अलर्ट जारी