Himachal Weather Updates: देशभर में मानसून सक्रिय हो गया है और लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी है. खासतौर पर हिमाचल प्रदेश में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 19 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में येलो अलर्ट है, जबकि 20 जुलाई को सिरमौर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं, 21 और 22 जुलाई को पूरे प्रदेश के कई इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
100 से अधिक लोग गंवा चुके हैं जान
अब तक प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लोग लापता हैं. 20 जून से 15 जुलाई तक राज्य को 883 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. भारी बारिश से 199 सड़कें, 68 विद्युत ट्रांसफार्मर और 171 पेयजल परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं. प्रशासन ने लोगों से नदियों-नालों से दूर रहने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
शिमला में छाया रहा घना कोहरा
शिमला में हल्की बारिश के साथ घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई. मंडी जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में भूस्खलन और भारी बारिश से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. लोग अपने घर छोड़कर रिश्तेदारों या कम्युनिटी हॉल में रह रहे हैं. घर तो हैं, लेकिन असुरक्षित हो गए हैं.
प्रदेश सरकार की ओर से राहत सामग्री जैसे राशन, कपड़े और दवाएं पहुंचाई गई हैं. मंडी-कुल्लू मार्ग पर पंडोह डैम के आगे कैची मोड़ और 4 मील, 9 मील के पास रास्ते अब वाहनों के लिए खोल दिए गए हैं.
उत्तर भारत में अन्य हिस्सों का हाल
इधर, उत्तर भारत के कई अन्य हिस्सों में भी बारिश का असर दिख रहा है. प्रयागराज में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है, कई घाट जलमग्न हो चुके हैं. वाराणसी में नमो घाट तक पानी पहुंच चुका है. राजस्थान के जोधपुर, हरियाणा के करनाल और केरल के कोजीकोड़ में भी तेज बारिश से जलभराव की स्थिति बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: Himachal News: बिलासपुर में 14 साल की लड़की की सांप के काटने से मौत, परिवार में पसरा मातम
यह भी पढ़ें: Himachal Disaster: मंडी में वफादार 'रॉकी' ने बचाई 67 लोगों की जान, वीडियो हो रहा वायरल