Weather Update: दिल्ली से लेकर बिहार तक कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से सोमवार को राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में 28 जुलाई को भारी बारिश होने की आशंका है. जिसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से सोमवार को राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में 28 जुलाई को भारी बारिश होने की आशंका है. जिसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert 28 July

दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)

Weather Update. देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले सप्ताह के मध्य में बारिश हुई थी, उसके बाद दिल्ली में बादलों की आवाजाही जारी है लेकिन बारिश नहीं हुई. जिसके चलते लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार यानी 28 जुलाई को दिल्ली समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का असर सोमवार को देश के कई राज्यों में देखने को मिल सकता है.

Advertisment

जानें कहां-कहां होगी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब में सोमवार को बारिश होने की आशंका है. इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में शनिवार यानी 2 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है. इसके साथ ही दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में भी रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है.

यूपी-बिहार के कई जिलों में बारिश का अनुमान

उधर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो सोमवार यानी 28 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी. वहीं यूपी के भी कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान पश्चिमी यूपी के मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, रामपुर, बुलंदशहर और बरेली समेत कई जिलों में झमाझम बारिश होगी. उधर बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई. इस दौरान बिहार के पश्चिम चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, लखीसराय, मुंगेर जिलों में जमकर बारिश होगी. जिसके लिए मौमस विभाग ने चेतावनी जारी की है.

उत्तराखंड के कई जिलों के येलो अलर्ट जारी

वहीं उत्तराखंड के भी कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अनुमान है. जिसके लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश होने का अनुमान है. जिसके लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar SIR Update: बिहार में SIR के फाइनल आंकड़े जारी, वोटर लिस्ट से हटेंगे इतने मतदाताओं के नाम

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जल्दी हाथ मिलाने को लेकर मैनचेस्टर टेस्ट में भारी बवाल, बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा के बीच हुई बहस, देखें Video

Weather Forecast Weather Update imd delhi rain Rain alert Heavy Rain Alert UP Rain
      
Advertisment