IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. एक वक्त में ऐसा लगा था कि टीम इंडिया यह मुकाबला हार जाएगी, लेकिन केएल राहुल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की दमदार पारी ने इंग्लैंड के हाथ से जीत छिन ली. वहीं मैनचेस्टर टेस्ट मैच के ड्रॉ होने से पहले भारी बवाल देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
हाथ मिलाकर जल्दी मैच ड्रॉ करने को लेकर रवींद्र जडेजा और इंग्लैंड कप्तान के बीच हुई बहस
मैनचेस्टर टेस्ट के पांचने दिन का आखिरी सेशन का खेल चल रहा था और मैच का ड्रॉ होना तय था. अगर दोनों टीमें चाहती तो आपसी सहमति से मैच को उसी वक्त खत्म कर सकती थी, क्योंकि अगर लगता है कि मैच ड्रॉ पर खत्म होगा तो उससे पहले दोनों टीमें आपसी सहमति से हाथ मिलाकर मैच उसी वक्त खत्म करने का फैसला ले लेती हैं.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी ऐसा ही करना चाह रहे थे. वो जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के पास हाथ मिलाकर मैच को ड्रॉ करने के लिए गए, लेकिन रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर अपने शतक के करीब थे. ऐसे में जडेजा ने टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में इशारा कर पूछा कि क्या करना है. टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम से और उन्हें खेलने का इशारा हुआ, जिसके बाद जडेजा और वाशिंगटन ने हाथ नहीं मिलाया. इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के साथ रवींद्र जडेजा की खूब बहस हुई, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रही है. हालांकि जडेजा और सुंदर के शतक पूरा होते ही वक्त से पहले दोनों टीमों ने हाथ मिलाकर मैच को ड्रॉ पर खत्म किया.
दिलचस्प रहा मैनचेस्टर टेस्ट
मैनचेस्टर टेस्ट की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड टीम ने 669 रनों का स्कोर बनाया और 311 रनों की बढ़त हासिल किया. इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने जीरो पर 2 विकेट गंवा दिए. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हुए. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच 188 रनों की साझेदारी हुई.
इसके बाद पांचवे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के बीच 203 रनों की ऐतिहासिक पार्टनरशिप हुई और Team India ने मैच ड्रॉ करवा दिया. जडेजा ने 185 गेंदों पर नाबाद 107 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया. जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 206 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रवींद्र जडेजा के शतक पर खुशी से झूम उठा टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूप, किसी ने दिखाई तलवार तो किसी ने किया सलाम
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: वाशिंगटन सुंदर ने पहली बार Team India को मुश्किल से नहीं निकाला, याद है ना है गाबा टेस्ट