/newsnation/media/media_files/2025/07/27/ravindra-jadeja-2025-07-27-22-43-00.jpg)
Ravindra Jadeja Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के शतक पूरा होते ही दोनों टीमों ने हाथ मिलाकर मैच को ड्रॉ पर खत्म किया. रवींद्र जडेजा का ये पांचवा टेस्ट शतक है. मुश्किल घड़ी में टीम इंडिया के लिए जडेजा का शतक आया है. जडेजा के शतक के बाद टीम इंडिया का पूरा ड्रेसिंग रूप खुशी से झूम उठा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Ravindra Jadeja के शतक पर झूम उठा टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम
शुभमन गिल (Shubman Gill) के आउट होने के बाद दूसरी पारी में नंबर-6 पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बल्लेबाजी करने आए थे. टीम इंडिया ने 222 रनों के स्कोर पर गिल के रूप में चौथा विकेट गंवाया था. यहां से वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के स्कोर को 425 रनों पर पहुंचाया और मैच ड्रॉ कराया. जडेजा ने 185 गेंदों पर नाबाद 107 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया. जडेजा के शतक से टीम इंडिया को ड्रेसिंग रूप खुशी से झूम उठा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Ravindra Jadeja brings up a MAGNIFICENT century in Manchester 🇮🇳👏 pic.twitter.com/TqV3s5Syam
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 27, 2025
What-a-TON Sundar! 💯
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 27, 2025
Grit. Determination. Dominance. Held the fort till the very end, a maiden test century to cherish forever! 🙌🏻#ENGvIND 👉 5th TEST | Starts THU, 31st July, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar! pic.twitter.com/RGTICtTz53
दिलचस्प रहा मैनचेस्टर टेस्ट
मैनचेस्टर टेस्ट की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड टीम ने 669 रनों का स्कोर बनाया और 311 रनों की बढ़त हासिल किया. इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने जीरो पर 2 विकेट गंवा दिए. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हुए. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच 188 रनों की साझेदारी हुई. फिर पांचवे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के बीच 203 रनों की ऐतिहासिक पार्टनरशिप हुई और Team India ने मैच ड्रॉ करवा दिया.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड ने रच दिया है नया इतिहास, बेन स्टोक्स की कप्तानी में WTC में हासिल की नंबर-1 की कुर्सी