Himachal Rain: देश के कई राज्यों में इनदिनों भारी बारिश हो रही है. लेकिन सबसे ज्यादा खराब हालात हिमाचल प्रदेश के हैं. जहां भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और पहाड़ों से लगातार भूस्खलन की खबरें आ रही हैं. जिसके चलते राज्य के कई राजमार्ग और सड़कें बंद हो गई हैं. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में मंगलवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनके अलावा बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके बाद 17-18 जुलाई को भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इससे पहले सोमवार को राज्य के सिरमौर, सोलन और मंडी जिलों में भारी बारिश हुई.
राज्य में अब तक 98 लोगों की गई जान
जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश और भूस्खलन के चलते कई लोगों की जान गई है. यहां 20 जून से लेकर अब तक 98 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा बारिख की 57 संबंधित घटनाओं में 41 सड़क हादसे हुए हैं इनमें 178 लोग घायल हुए हैं. और 41 सड़क दुर्घटनाओं में 178 घायल हुए हैं, जबकि 34 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.
यही राज्य में अब तक अचानक बाढ़ के 31 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि बादल फटने की 22 और भूस्खलन के 18 मामले दर्ज किए गए हैं. इस प्राकृतिक हादसों में 384 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि 662 मकानों, 188 दुकानों और 798 पशु शालाओं को भी नुकसान हुआ है. भारी बारिश और भूस्खलन के चलते राज्य में 745 पानी की योजनाएं बंद हो गई हैं. इमें कांगड़ा में 612 और मंडी में 133 योजनाएं शामिल हैं.
भूस्खलन से कई सड़कें बंद
जानकारी के मुताबिक, राज्य में भूस्खलन के चलते 192 सड़कें बंद हो गई हैं. जबकि भारी बारिश के चलते 65 ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं. जिसके चलते कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई है. अकेले मंडी जिले में ही 59 ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं. जबकि चंबा में पांच और कुल्लू में एक ट्रांसफार्मर के खराब होने से बिजली की सप्लाई थम गई है. जिसका असर पानी की सप्लाई पर भी देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Tesla Launch in India: टेस्ला की भारत में हुई एंट्री, मुंबई में खुला पहला शोरूम, जानें कब शुरू होगी बुकिंग
ये भी पढ़ें: Jammu & Kashmir: डोडा में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरा यात्रियों से भरा वाहन, सात लोगों की मौत की आशंका