Jammu & Kashmir: डोडा में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरा यात्रियों से भरा वाहन, सात लोगों की मौत की आशंका

हादसा डोडा जिले के पोंडा क्षेत्र में हुआ, जहां यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर (वाहन संख्या JK06-4847) सड़क से फिसल गया और करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा.

हादसा डोडा जिले के पोंडा क्षेत्र में हुआ, जहां यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर (वाहन संख्या JK06-4847) सड़क से फिसल गया और करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Tempo fall

Tempo fall in doda Photograph: (Social)

Jammu Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिले के डोडा-बराथ मार्ग पर एक टेंपोट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसा इतना भीषण था कि वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 10 से 15 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisment

करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरा टेंपो

हादसा डोडा जिले के पोंडा क्षेत्र में हुआ, जहां यात्रियों से भरा टेंपोट्रैवलर (वाहन संख्या JK06-4847) सड़क से फिसल गया और करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद मौके पर एंबुलेंस, पुलिस और राहत-बचाव दल ने मोर्चा संभाल लिया.

प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसेकेवक्तवाहनमेंबड़ीसंख्यामेंयात्रीसवारथे. घायलोंकोखाईसेनिकालकरनजदीकीअस्पतालोंमेंभर्तीकरायागयाहै, जहांउनकाइलाजचलरहाहै. घायलोंमेंकुछकीहालतगंभीरबनीहुईहै.

बचाव अभियान जारी

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग, पुलिस और स्वयंसेवकों ने मिलकर राहत और बचाव अभियान शुरू किया. कड़ी मेहनत के बाद खाई से शवों और घायलों को निकाला गया. प्रशासन ने बताया कि बचाव अभियान अब भी जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

डोडा के जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी खुद मौके पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.

सरकार की ओर से सहायता की घोषणा की उम्मीद

फिलहाल सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से मुआवजे या किसी प्रकार की सहायता की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि हादसे के बाद जल्द ही आर्थिक मदद की घोषणा की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Paraglider Accident: हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, पैराग्लाइडिंग क्रैश में गुजरात टूरिस्ट की मौत, सामने आया Video

यह भी पढ़ें: Delhi Accident: रईसजादे ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ऑडी से कुचला, शराब के नशे में धुत था व्यक्ति

Road Accident doda Jammu News in Hindi jammu news
Advertisment