Jammu Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिले के डोडा-बराथ मार्ग पर एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसा इतना भीषण था कि वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 10 से 15 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरा टेंपो
हादसा डोडा जिले के पोंडा क्षेत्र में हुआ, जहां यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर (वाहन संख्या JK06-4847) सड़क से फिसल गया और करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद मौके पर एंबुलेंस, पुलिस और राहत-बचाव दल ने मोर्चा संभाल लिया.
प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त वाहन में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे. घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
बचाव अभियान जारी
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग, पुलिस और स्वयंसेवकों ने मिलकर राहत और बचाव अभियान शुरू किया. कड़ी मेहनत के बाद खाई से शवों और घायलों को निकाला गया. प्रशासन ने बताया कि बचाव अभियान अब भी जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
डोडा के जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी खुद मौके पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.
सरकार की ओर से सहायता की घोषणा की उम्मीद
फिलहाल सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से मुआवजे या किसी प्रकार की सहायता की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि हादसे के बाद जल्द ही आर्थिक मदद की घोषणा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Paraglider Accident: हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, पैराग्लाइडिंग क्रैश में गुजरात टूरिस्ट की मौत, सामने आया Video
यह भी पढ़ें: Delhi Accident: रईसजादे ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ऑडी से कुचला, शराब के नशे में धुत था व्यक्ति