Delhi Accident: एक बार फिर से रईसजादों ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया है. ऑडी तेज रफ्तार में थी. घटना देश की राजधानी दिल्ली की है. हादसे में कुचले गए लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है. घटना वैसे तो नौ जुलाई के रात 1.45 बजे की है लेकिन अधिकारियों ने जानकारी अब दी है.
घटना दिल्ली के वसंत विहार की है. वसंत विहार के शिवा कैंप के सामने कुछ लोग सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे थे. इसी दौरान, सफेद रंग की एक तेज रफ्तार ऑडी आई और सड़क किनारे सो रहे लोगों को रौंदकर निकल गई. हादसे के बाद मौके पर हंगामा हो गया.
Delhi Accident: घायलों की हुई पहचान
हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान हो गई है. सभी लोग राजस्तान के रहने वाले हैं. वर्तमान में वे दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. घायलों के नाम-
- लाधी (40)
- बिमला (8)
- साबामी (45)
- राम चंदर (45)
- नारायणी (35)
Delhi Accident: स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को कॉल किया और हादसे की जानकारी दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है. उनका इलाज जारी है.
Delhi Accident: दिल्ली के द्वारका का रहने वाला है ऑडी ड्राइवर
पुलिस ने मौके से आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान उत्सव शेखर के रूप में हुई है. वह द्वारका का रहने वाला है. जांच में सामने आया कि हादसे के वक्त वह नशे में धुत था. मेडिकल रिपोर्ट में भी पुष्टि हो गई है कि वह शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था.
Delhi Accident: इन आरोपों में आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ केस
पुुलिस का कहना है कि आरोपी घटनास्थल से भाग ही नहीं पाया था. स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया. लापरवाही से गाड़ी चलाने, जानलेवा चोट पहुंचाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है. हादसे के वक्त कार में कोई और था या फिर नहीं इस बात की जांच की जा रही है.