New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/15/paraglider-accident-in-himachal-pradesh-2025-07-15-10-58-55.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पैराग्लाइर क्रैश होने से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में गुजरात से आए एक पर्यटक की मौत भी हो गई है. हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है.
Paraglider Accident: हिमाचल प्रदेश का कांगड़ा जिला एक बार फिर पैराग्लाइडिंग के दौरान हुए दर्दनाक हादसे का गवाह बना है. रविवार को इंद्रू नाग पैराग्लाइडिंग साइट पर एक 27 वर्षीय पर्यटक सतीश पटेल, जो गुजरात से हिमाचल घूमने आया था, की टैंडम फ्लाइट के दौरान मौत हो गई। हादसे ने न सिर्फ स्थानीय प्रशासन को झकझोर दिया है, बल्कि एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सतीश ने पायलट सूरज के साथ टैंडम फ्लाइट भरी थी. उड़ान शुरू होने के कुछ ही पलों बाद ग्लाइडर अचानक संतुलन खो बैठा और दोनों जमीन पर आ गिरे. दुर्घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्लाइडर को अनियंत्रित होकर नीचे गिरते हुए साफ देखा जा सकता है. सतीश को तुरंत धर्मशाला के जोनल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर टांडा मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा रेफर किया गया, जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई. वहीं, पायलट सूरज की हालत फिलहाल स्थिर है और वह उपचाराधीन है.
कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल ने जानकारी दी कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया जाएगा. स्थानीय पुलिस स्टेशन को हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं, जबकि पर्यटन विभाग से भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.
यह कोई पहली बार नहीं है कि हिमाचल में पैराग्लाइडिंग मौत का कारण बनी हो. इस वर्ष जनवरी में भी एक महिला पर्यटक, खुशी भावसार, की इसी तरह उड़ान के दौरान मौत हो गई थी. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 30 महीनों में हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग से जुड़ी घटनाओं में 12 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
स्थानीय निवासियों और पर्यटकों ने मांग की है कि राज्य सरकार और पर्यटन विभाग पैराग्लाइडिंग साइट्स पर सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करें. प्रशिक्षित पायलट, नियमित उपकरण जांच और आपातकालीन सेवाओं की तैनाती को अनिवार्य करने की आवश्यकता है.
इंद्रू नाग का यह हादसा एक चेतावनी है कि रोमांच और जोखिम के बीच संतुलन बनाए बिना एडवेंचर स्पोर्ट्स केवल मौत का खेल बनकर रह जाते हैं. सरकार को चाहिए कि वह ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए तुरंत और प्रभावी कदम उठाए.
Still don’t get how people trust adventure sports in India. Another life lost in Indrunag Dharamshala — 25 year old Satish from Gujarat. Just months ago a 19 year old girl lost her life at the same spot. The site was closed till September, but flights were still taking place. pic.twitter.com/fPv4XujHzf
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) July 14, 2025