/newsnation/media/media_files/2025/07/15/tesla-mumbai-showroom-2025-07-15-12-44-55.jpg)
मुंबई में खुला टेस्ला का पहला शोरूम Photograph: (@CMO)
Tesla Launch in India: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की भारत में 15 जुलाई यानी मंगलवार से भारत में एंट्री हो गई. टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में खुल गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार सुबह टेस्ला के शोरूम का उद्घाटन किया. टेस्ला का ये भारत में पहला शोरूम है. बता दें कि टेस्ला की भारत में लॉन्चिंग का लोगों को लंबे समय से इंतजार था लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो रहा है. इसी के साथ देश में टेस्ला कारों की बुकिंग शुरू हो रही है. कंपनी पिछले कई सालों से भारत में आने की योजना बना रही थी. लेकिन ये सपना अब जाकर पूरा हुआ है.
चार हजार वर्गफुट में फैला है मुंबई में टेस्ला का शोरूम
बता दें कि टेस्ला का मुंबई में खुला शोरूम 4,000 वर्गफुट में फैला हुआ है. जो भारत में कंपनी का पहला शोरूम है. शुरुआती दौर में टेस्ला चीन में बनी कारों की पहले खेप भारत आई है. इसके साथ ही भारतीय ग्राहक पहली बार टेस्ला की कारों को घरेलू सड़कों पर चलते हुए देख पाएंगे. बता दें कि कुछ दिन पहले ही टेस्ला ने मुंबई, पुणे और दिल्ली में अलग-अलग पदों के लिए भर्ती निकाली थी.
#WATCH | Maharashtra CM Devendra Fadnavis today inaugurated the 'Tesla Experience Center' at Bandra Kurla Complex, Mumbai
— ANI (@ANI) July 15, 2025
(Video source: CMO) pic.twitter.com/iUJv4eN1rY
इनमें सप्लाई चेन, आईटी, ऑपरेशन बिजनेस सपोर्ट, चार्जिंग इंफ्रा, एआई और रोबोटिक, सेल्स और कस्टमर सपोर्ट समेत कई विभागों के लिए आवेदन मांगे गए थे. बताया जा रहा है कि मुंबई के बाद टेस्ला का अगला शोरूम दिल्ली में खुल सकता है.
#WATCH | Mumbai | Maharashtra CM Devendra Fadnavis, "It is a matter of great joy for us that Tesla has launched its first experience in India in Mumbai. Tesla is establishing a logistics and servicing system here. Four big charging stations are also being established by them. I… pic.twitter.com/vwhQWA17Gq
— ANI (@ANI) July 15, 2025
भारत में टेस्ला की ये कार हुई लॉन्च
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि टेस्ला ने फिलहाल भारत में मॉडल वाई लॉन्च किया है. सीएम ने कहा कि, "यह सिर्फ एक अनुभव केंद्र का उद्घाटन नहीं है, बल्कि यह इस बात का संकेत है कि टेस्ला सही शहर और राज्य में पहुंची है." उन्होंने कहा कि मुंबई नवाचार और स्थिरता का प्रतीक है. टेस्ला सिर्फ एक कार और कार कंपनी नहीं है, बल्कि नवाचार और स्थिरता का प्रतीक है.
#WATCH | Mumbai | Maharashtra CM Devendra Fadnavis "welcomes" Tesla to India
— ANI (@ANI) July 15, 2025
The CM says, "This is not just the inauguration of an experience centre but a statement that Tesla has arrived, a statement that it has arrived in the right city and state, that is Mumbai,… pic.twitter.com/bcNIbYzgMU
कितनी है टेस्ला के Model Y की कीमत
टेस्ला ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV– Model Y को लॉन्च किया है. भारत में टेस्ला Model Y RWD की ऑन-रोड शुरुआती कीमत 61.07 लाख रुपए के आसपास है. जबकि Long Range RWD वेरिएंट की कीमत 69.15 लाख रुपए होगी. शुरुआत में भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक एसयूवी मुंबई के साथ दिल्ली और गुरुग्राम में उपलब्ध होगी. कंपनी इस कार की डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही में शुरू करेगी. भारत में Model Y की बुकिंग 22,000 रुपये में की जा सकती है. जो नॉन-रिफंडेबल है.