Tesla Launch in India: टेस्ला की भारत में हुई एंट्री, मुंबई में खुला पहला शोरूम, जानें कब शुरू होगी बुकिंग

Tesla Launch in India: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की मंगलवार (15 जुलाई, 2025) से भारत में आधिकारिक एंट्री हो गई. टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में खुल गया. कंपनी ने फिलहाल भारत में मॉडल वाई लॉन्च किया है.

Tesla Launch in India: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की मंगलवार (15 जुलाई, 2025) से भारत में आधिकारिक एंट्री हो गई. टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में खुल गया. कंपनी ने फिलहाल भारत में मॉडल वाई लॉन्च किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Tesla Mumbai Showroom

मुंबई में खुला टेस्ला का पहला शोरूम Photograph: (@CMO)

Tesla Launch in India: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की भारत में 15 जुलाई यानी मंगलवार से भारत में एंट्री हो गई. टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में खुल गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार सुबह टेस्ला के शोरूम का उद्घाटन किया. टेस्ला का ये भारत में पहला शोरूम है. बता दें कि टेस्ला की भारत में लॉन्चिंग का लोगों को लंबे समय से इंतजार था लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो रहा है. इसी के साथ देश में टेस्ला कारों की बुकिंग शुरू हो रही है. कंपनी पिछले कई सालों से भारत में आने की योजना बना रही थी. लेकिन ये सपना अब जाकर पूरा हुआ है. 

Advertisment

चार हजार वर्गफुट में फैला है मुंबई में टेस्ला का शोरूम

बता दें कि टेस्ला का मुंबई में खुला शोरूम 4,000 वर्गफुट में फैला हुआ है. जो भारत में कंपनी का पहला शोरूम है. शुरुआती दौर में टेस्ला चीन में बनी कारों की पहले खेप भारत आई है. इसके साथ ही भारतीय ग्राहक पहली बार टेस्ला की कारों को घरेलू सड़कों पर चलते हुए देख पाएंगे. बता दें कि कुछ दिन पहले ही टेस्ला ने मुंबई, पुणे और दिल्ली में अलग-अलग पदों के लिए भर्ती निकाली थी.

इनमें सप्लाई चेन, आईटी, ऑपरेशन बिजनेस सपोर्ट, चार्जिंग इंफ्रा, एआई और रोबोटिक, सेल्स और कस्टमर सपोर्ट समेत कई विभागों के लिए आवेदन मांगे गए थे. बताया जा रहा है कि मुंबई के बाद टेस्ला का अगला शोरूम दिल्ली में खुल सकता है.

भारत में टेस्ला की ये कार हुई लॉन्च

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि टेस्ला ने फिलहाल भारत में मॉडल वाई लॉन्च किया है. सीएम ने कहा कि, "यह सिर्फ एक अनुभव केंद्र का उद्घाटन नहीं है, बल्कि यह इस बात का संकेत है कि टेस्ला सही शहर और राज्य में पहुंची है." उन्होंने कहा कि मुंबई नवाचार और स्थिरता का प्रतीक है. टेस्ला सिर्फ एक कार और कार कंपनी नहीं है, बल्कि नवाचार और स्थिरता का प्रतीक है.

कितनी है टेस्ला के Model Y की कीमत

टेस्ला ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV– Model Y को लॉन्च किया है. भारत में टेस्ला Model Y RWD की ऑन-रोड शुरुआती कीमत 61.07 लाख रुपए के आसपास है. जबकि Long Range RWD वेरिएंट की कीमत 69.15 लाख रुपए होगी. शुरुआत में भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक एसयूवी मुंबई के साथ दिल्ली और गुरुग्राम में उपलब्ध होगी. कंपनी इस कार की डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही में शुरू करेगी.  भारत में Model Y की बुकिंग 22,000 रुपये में की जा सकती है. जो नॉन-रिफंडेबल है.

Tesla CEO Elon Musk tesla Tesla car tesla car price tesla car plant india tesla car production Tesla Tesla Cars Features Tesla car in india
      
Advertisment