Himachal Pradesh: धर्मशाला के पास भीषण सड़क हादसा, खाई में वाहन गिरने से 4 की मौत, कई घायल

धर्मशाला के पास योल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक यात्री वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हैं. घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत नाजुक है.

धर्मशाला के पास योल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक यात्री वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हैं. घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत नाजुक है.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update
Accident

धर्मशाला के पास शुक्रवार (15 अगस्त) सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. योल पुलिस चौकी के अंतर्गत सुबह करीब 7:30 बजे जदरांगल के पास इक्कू खड्ढ मोड़ पर एक यात्री वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार कई लोग बुरी तरह घायल हो गए.

Advertisment

हादसे के तुरंत बाद आस-पास मौजूद स्थानीय लोग और वहां से गुजर रहे वाहन चालक मौके पर पहुंचे. सभी ने मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. थोड़ी ही देर में पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को खाई से निकालने का काम शुरू किया.

25 यात्री थे सवार, 4 की मौत

पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय वाहन में 20 से 25 यात्री सवार थे. यह वाहन पंजाब के मोगा जिले से बताया जा रहा है. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल यात्रियों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.

घायलों की हालत नाजुक

सदर थाना पुलिस धर्मशाला के प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि सभी घायलों को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है. कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

प्रारंभिक जांच में चालक की गलती

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वाहन चालक ने अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

तेज मोड़ों, खराब मौसम और लापरवाही से ड्राइविंग के चलते ऐसे हादसे अक्सर लोगों की जान ले लेते हैं. स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों और चालकों से अपील की है कि पहाड़ी मार्गों पर गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानी बरतें.

यह भी पढ़ें- Himachal Cloudburst: जारी है कुदरत का कहर, कुल्लू-किन्नौर-लाहौल में बादलफाड़ तबाही ने मचाया हाहाकार


यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के चंबा में खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Himachal Pradesh Road Accident Himachal Pradesh accident road accident in Himachal
Advertisment