हिमाचल प्रदेश के चंबा में खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के चंबा में गुरुवार रात एक कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई. जिससे कार सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सिक्खू ने दुख जताया है.

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के चंबा में गुरुवार रात एक कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई. जिससे कार सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सिक्खू ने दुख जताया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
car falls in gorge in chamba

खाई में गिरी कार Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के चंबा में गुरुवार देर रात एक हादसा हो गया. जहां एक कार गहरी खाई में गिर गई. जिससे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा चंबा जिले के चुराह इलाके में हुआ. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर दुख जताया है. बताया जा रहा है कि कार जिस खाई में गिरी वह 500 मीटर गहरी थी. हादसे में दो महिलाएं, दो पुरुष और बच्चों की मौत हुई है.

Advertisment

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि गुरुवार रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर एक स्विफ्ट कार नंबर एचपी-44 4246 भजराडू से श्रीगर गांव की ओर जा रही थी. इसी दौरान साउया पथरी पर चलती कार पर पहाड़ से एक बहुत बड़ी चट्टान आकर गिर गई. इससे कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और हादसे में कार सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

एक ही परिवार के थे हादसे में जान गंवाने वाले लोग

हादसे की पुष्टि करते हुए सलुनी के डीएसपी रंजन शर्मा ने कहा कि रात को पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शवों को निकाल लिया गया. डीएसपी ने बताया कि कार में सवार सभी लोगों की मौत हुई. सभी लोग चंबा जिले के चुराह उपमंडल के रहने वाले थे. उन्होंने बताया इस हादसे में कोई मानवीय भूल नहीं हुई. उन्होंने बताया कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल तीसा भेजा गया है. उन्होंने कहा कि हादसे में मारे गए लोग एक ही परिवार के थे. मृतकों की पहचान राजेश कुमार, हंसो , आरती, दीपक, राकेश और ड्राइवर हेम पाल के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh: फर्स्ट ईयर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, चलती क्लास को छोड़ तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत

ये भी पढ़ें: Kota News: बच्चों से भरी बस खाई में गिरी, 1 मासूम की मौत, कई जख्मी

Himachal Pradesh News Himachal Pradesh news in hindi Chamba Chambal Valley Chambal river Himachal Pradesh accident
      
Advertisment