Himachal Pradesh Flood: हिमाचल में बारिश का कहर, ब्यास घाटी में भारी तबाही, 310 मौतें, 677 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. ब्यास घाटी में बाढ़ और भूस्खलन से हालात बिगड़ गए हैं. अब तक 310 लोगों की मौत हो चुकी है और 677 सड़कें बंद हैं.

हिमाचल प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. ब्यास घाटी में बाढ़ और भूस्खलन से हालात बिगड़ गए हैं. अब तक 310 लोगों की मौत हो चुकी है और 677 सड़कें बंद हैं.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update
Himachal Flood Update

हिमाचल में मानसून ने बरपाया कहर Photograph: (Social Media)

हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर जारी है. कुल्लू और मनाली में हालात बेहद खराब हो चुके हैं. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में बारिश से 7 लोगों की मौत हुई, जिससे अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 310 पर पहुंच गया है. बिलासपुर, कांगड़ा, किन्नौर और सोलन जिलों में सबसे ज्यादा जानें गई हैं. मौसम विभाग (IMD) ने मंडी और शिमला के कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisment

कुल्लू और मनाली में सोमवार (25 अगस्त) रात से तबाही का आलम है. ब्यास नदी और नालों में उफान आने से 28 से ज्यादा घर, दुकानें और रेस्टोरेंट बह गए. 40 से अधिक घरों पर खतरा बना हुआ है. अखाड़ा बाजार, ओल्ड मनाली और रामशीला में कई इमारतें पानी में समा गईं. मनाली का कुल्लू से संपर्क कट गया है. बेली ब्रिज और ओल्ड मनाली पुल बह गए, जबकि मनाली-लेह मार्ग का हिस्सा नदी में समा गया.

मंडी में ब्यास का प्रकोप, दो बिल्डिंग गिरीं

मंडी जिले में ब्यास नदी का पानी पंचवक्त्र मंदिर तक पहुंच गया. बालीचौकी में जमीन धंसने से दो बड़ी बिल्डिंग ढह गईं. दवाड़ा पुल भी बह गया है. डैहर पावर हाउस और पंडोह-बग्गी टनल सिल्ट से बंद हो गए. पंडोह डैम के पांच गेट खोलने से ब्यास नदी और उफान पर है.

राज्य में हालात गंभीर, सड़कें और बिजली ठप

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 677 सड़कें, जिनमें 3 नेशनल हाईवे (NH-03, NH-05 और NH-305) शामिल हैं, बंद हैं. 1413 बिजली ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए और 420 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं. नुकसान का अनुमान 3000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

हिमाचल में मानसून का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा. लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.


यह भी पढ़ें- इस बार भी हिमाचल में मानसून ने बरपाया कहर, अब तक 310 लोगों की मौत, 3000 करोड़ से ज्यादा का हुआ नुकसान

यह भी पढ़ें- Himachal News: मणिमहेश यात्रा में हादसा, दो श्रद्धालुओं की मौत, दोनों के शव बरामद

Himachal Pradesh news in hindi Himachal Pradesh News Flood in Himachal Flood in Himachal Pradesh Himachal Pradesh Flood Himachal Pradesh Floods news
Advertisment