Himachal News: मणिमहेश यात्रा में हादसा, दो श्रद्धालुओं की मौत, दोनों के शव बरामद

Himachal News: हादसों की खबर मिलते ही मणिमहेश यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई है. परिवारजन और साथी यात्रियों का रो-रोकर बुरा हाल है. राज्य। हिमाचल

Himachal News: हादसों की खबर मिलते ही मणिमहेश यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई है. परिवारजन और साथी यात्रियों का रो-रोकर बुरा हाल है. राज्य। हिमाचल

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Manimahesh Yatra

Manimahesh Yatra Photograph: (Social)

Chamba News: मणिमहेश यात्रा के दौरान रविवार को दो अलग-अलग हादसों में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. दोनों मृतक युवक पंजाब के पठानकोट जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. प्रशासन ने शवों को रेस्क्यू कर भरमौर लाने की पुष्टि की है. इन घटनाओं ने श्रद्धालुओं में चिंता और शोक की लहर दौड़ा दी है.

Advertisment

कमल कुंड मार्ग पर 18 वर्षीय युवक की मौत

पहली घटना कमल कुंड मार्ग पर हुई. यहां 18 वर्षीय अमन कुमार, निवासी पठानकोट, अपने दोस्तों के साथ यात्रा पर निकला था. बताया जा रहा है कि चलते-चलते अमन अपने साथियों से काफी पीछे रह गया. जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो उसके दोस्तों ने तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला.

इसके बाद उन्होंने डल झील में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और अमन को मृत अवस्था में कमल कुंड के पास बरामद किया. प्रशासन ने शव को भरमौर लाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

कुगती पास पर मिला एक और युवक का शव

दूसरी घटना कुगती पास पर सामने आई, जहां करीब 19 वर्षीय एक और युवक का शव मिला है. यह युवक भी पठानकोट का ही रहने वाला बताया जा रहा है. प्रशासन ने शव को सुरक्षित भरमौर लाने की पुष्टि की है. मृतक की शिनाख्त और हादसे से जुड़ी परिस्थितियों की जानकारी जुटाई जा रही है.

प्रशासन की अपील: सावधानी से करें यात्रा

इन घटनाओं के बाद प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान मौसम और रास्तों की कठिन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पूरी सतर्कता बरतें. एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने मीडिया से कहा कि मणिमहेश यात्रा मार्ग ऊंचाई और मौसम की वजह से बेहद कठिन है. ऐसे में श्रद्धालुओं को सलाह दी जाती है कि वे समूह से अलग न हों और सुरक्षा नियमों का पालन करें.

श्रद्धालुओं में शोक और चिंता

इन हादसों की खबर मिलते ही मणिमहेश यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई है. परिवारजन और साथी यात्रियों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोनों घटनाओं की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

मणिमहेश यात्रा हर साल हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है, लेकिन कठिन भौगोलिक परिस्थितियां और मौसम की अचानक बदलती स्थिति यात्रियों के लिए चुनौती बन जाती है. 

यह भी पढ़ें: Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में दर्दनाक हादसा, भारी बारिश के चलते पलटी बस, 40 यात्री घायल

Himachal Accident Shimla Chamba himachal news in hindi Himachal News state news state News in Hindi
Advertisment