इस बार भी हिमाचल में मानसून ने बरपाया कहर, अब तक 310 लोगों की मौत, 3000 करोड़ से ज्यादा का हुआ नुकसान

Monsoon in Himachal: मानसून का सीजन हिमाचल प्रदेश समेत पहाड़ी राज्यों के लिए मुसीबत लेकर आता है. इस बार भी मानसून ने हिमाचल प्रदेश में जमकर कहर बरपाया. जिससे राज्य में अब तक 310 लोगों की मौत हो चुकी है.

Monsoon in Himachal: मानसून का सीजन हिमाचल प्रदेश समेत पहाड़ी राज्यों के लिए मुसीबत लेकर आता है. इस बार भी मानसून ने हिमाचल प्रदेश में जमकर कहर बरपाया. जिससे राज्य में अब तक 310 लोगों की मौत हो चुकी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Himachal Flood Update

हिमाचल में इस बार भी मानसून में बरपाया कहर Photograph: (Social Media)

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन भी हो रहा है. जिससे दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और तमाम सड़कें भी बंद हो गई हैं. मानसून का मौसम हर साल पहाड़ी राज्यों के लिए मुसाबत लेकर आता है. इस बार भी हिमाचल प्रदेश में मानसून कहर बरपा रहा है. लगातार हो रही बारिश के चलते अलग-अलग इलाकों में भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं.

हिमाचल में अब तक 310 लोगों की गई जान

Advertisment

भारी बारिश के चलते आई बाढ़ और भूस्खलन ने हिमाचल प्रदेश में इस बार भी कहर बरपाया है. बाढ़ और भूस्खलन की तबाही में राज्य में अब तक तीन हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. जबकि मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 310 हो गई है. कई इलाकों में अब भी भूस्खलन के चलते सड़कें बंद हैं और लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है.

इस बीच राज्य के राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि, लगातार हो रही बारिश और मौसम संबंधी घटनाओं के चलते आए हुए व्यवधानों के बहाली का काम जारी है. जिसमें अभी और समय लगने की संभावना है. राज्य के मंत्री नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ है.

राज्य में अब भी 600 से अधिक सड़कें बंद

भारी बारिश और भूस्खलन के चलते हिमाचल प्रदेश में सड़कें, बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हुई है. मंगलवार शाम तक राज्य की 793 सड़कें अवरुद्ध थीं. जबकि बुधवार सुबह ये संख्या कम होकर 683 रह गई. नेगा ने कहा कि राज्य का कुल्लू जिला इस बार बाढ़ और भूस्खलन से मनाली से बंजार तक, बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जबकि मंडी और चंबा जिलों में भी भारी नुकसान हुआ है. राजस्व मंत्री ने कहा कि, हमारे विभाग के साथ सभी उप-मंडल अधिकारी, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियां ठीक से काम कर रही हैं. फिलहाल राज्य के तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन से अवरुद्ध हैं. जिनमें मनाली-लेह राजमार्ग (NH-305), नेशनल हाइवे-5  और नेशनल हाइवे-3 शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Maharashtra: वसई-विरार में चार मंजिला इमारत ढही, 15-20 लोगों के मलबे में फंसने की आशंका

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: वैष्णो देवी में हुए लैंडस्लाइड में अब तक 30 श्रद्धालुओं की मौत, डोडा में चार लोगों की गई जान

Himachal Landslide himachal Flood Himachal floods Himachal Weather Alert Himachal Weather Forecast himachal weather
Advertisment