Jammu Kashmir: वैष्णो देवी में हुए लैंडस्लाइड में अब तक 30 श्रद्धालुओं की मौत, डोडा में चार लोगों की गई जान

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में अभी तहाबी मची हुई है. लगातार तीन दिनों की मूसलाधार बारिश के वजह से वैष्णो देवी रूट पर हुए लैंडस्लाइड में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वही, डोडा क्लाउड बर्स्ट ने चार लोगों की जान ले ली.

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में अभी तहाबी मची हुई है. लगातार तीन दिनों की मूसलाधार बारिश के वजह से वैष्णो देवी रूट पर हुए लैंडस्लाइड में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वही, डोडा क्लाउड बर्स्ट ने चार लोगों की जान ले ली.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Vaishno Devi Landslide leads 30 Deaths and Doda Cloud Burst 4 killed in Jammu Kashmir

Vaishno Devi Landslide

Jammu Kashmir: जम्मू संभाग में मंगलवार को भी मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई. मंगलवार को बरसाती तबाही का तीसरा दिन है. श्री माता वैष्णों देवी यात्रा मार्ग के अर्धकुंवारी क्षेत्र में भूस्खलन और डोडा में बादल फटने से अब तक कुल 34 लोगों की जान चली गई. 30 श्रद्धालुओं की कटरा में तो चार लोगों की डोडा में मौत हुई है. वहीं, यात्रा मार्ग पर भूस्खलन होने से 22 श्रद्दालु घायल भी हो गए हैं. 

Advertisment

मंगलवार रात हुई भारी बारिश

इसके अलावा, जम्मू के चनैनी नाला में एक कार गिर गई, जिस वजह से तीन लोग बह गए. तीन लापता लोगों में से दो श्रद्धालु राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले हैं तो एक आगरा का. रविवार से बारिश होने की वजह से तवी, उज्ज और चिनाब सहित अन्य नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जम्मू की सड़कें और पुलिये डूब गए हैं. इसी वजह से जम्मू का बाकी देश से रेल और सड़क संपर्क टूट गया है. मंगलवार रात भारी बारिश हुई , जिस वजह से प्रशासन ने रात नौ बजे के बाद बिना वजह घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी थी. 

अमित शाह ने घटना पर जताया दुख

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन की स्थिति जानने के लिए एलजी मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की. उन्होंने घटना पर दुख जताया है. शाह के अनुसार, एनडीआरएफ की टीम कटरा पहुंच रही है. अभी की स्थिति को देखते हुए अब्दुल्ला ने जम्मू में बाढ़ को नियंत्रित करने के उपायों का रिव्यू किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर संभव कदम उठाएं. 

देखें डोडा क्लाउड बर्स्ट और अर्धकुंवारी गुफा के सड़क मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड की तस्वीरें.

cloud burst Landslide jammu-kashmir
Advertisment