/newsnation/media/media_files/2025/08/27/vaishno-devi-landslide-leads-30-deaths-and-doda-cloud-burst-4-killed-in-jammu-kashmir-2025-08-27-07-15-25.png)
Vaishno Devi Landslide
Jammu Kashmir: जम्मू संभाग में मंगलवार को भी मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई. मंगलवार को बरसाती तबाही का तीसरा दिन है. श्री माता वैष्णों देवी यात्रा मार्ग के अर्धकुंवारी क्षेत्र में भूस्खलन और डोडा में बादल फटने से अब तक कुल 34 लोगों की जान चली गई. 30 श्रद्धालुओं की कटरा में तो चार लोगों की डोडा में मौत हुई है. वहीं, यात्रा मार्ग पर भूस्खलन होने से 22 श्रद्दालु घायल भी हो गए हैं.
J&K | 30 people have lost their lives after heavy rains triggered a landslide near the Vaishno Devi shrine in Jammu and Kashmir’s Katra: SSP Reasi Paramvir Singh
— ANI (@ANI) August 27, 2025
मंगलवार रात हुई भारी बारिश
इसके अलावा, जम्मू के चनैनी नाला में एक कार गिर गई, जिस वजह से तीन लोग बह गए. तीन लापता लोगों में से दो श्रद्धालु राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले हैं तो एक आगरा का. रविवार से बारिश होने की वजह से तवी, उज्ज और चिनाब सहित अन्य नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जम्मू की सड़कें और पुलिये डूब गए हैं. इसी वजह से जम्मू का बाकी देश से रेल और सड़क संपर्क टूट गया है. मंगलवार रात भारी बारिश हुई , जिस वजह से प्रशासन ने रात नौ बजे के बाद बिना वजह घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी थी.
अमित शाह ने घटना पर जताया दुख
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन की स्थिति जानने के लिए एलजी मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की. उन्होंने घटना पर दुख जताया है. शाह के अनुसार, एनडीआरएफ की टीम कटरा पहुंच रही है. अभी की स्थिति को देखते हुए अब्दुल्ला ने जम्मू में बाढ़ को नियंत्रित करने के उपायों का रिव्यू किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर संभव कदम उठाएं.
Very sorry to hear about the deaths of the pilgrims on the Mata Vaishno Devi track. I send my condolences to the families of the deceased. May the souls of the deceased rest in peace.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 26, 2025
देखें डोडा क्लाउड बर्स्ट और अर्धकुंवारी गुफा के सड़क मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड की तस्वीरें.
VIDEO | Doda cloudburst: Heavy rainfall has triggered flash floods in Doda district, leading to three deaths and widespread damage. Floodwaters have submerged residential areas. A cloudburst was reported in Charu Nallah, Bhalessa.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2025
Authorities are on high alert for rescue… pic.twitter.com/WDhy4cb4aD
A landslide has struck Adhkwari, Vaishno Devi, raising concerns about numerous potential injuries. Due to the prevailing weather, the Yatra has been put on hold for now.#Vaishnodevi#JammuAndKashmirpic.twitter.com/Y86WDREh2e
— Raghav Sharma (@RaghavIsReal) August 26, 2025