Himachal News: कारोबारी को आया 2 अरब रुपये का बिजली बिल, देखते ही लगा 440 वोल्ट का झटका, सामने आई ये वजह

Himachal News: हमीरपुर में एक बिजली के बिल की वजह से एक कारोबारी के पैरों तले जमीन खिसक गई. बताया जा रहा है कि उनके हाथों में बिजली बोर्ड ने करीब 2 अरब रुपये का बिल थमा दिया.

Himachal News: हमीरपुर में एक बिजली के बिल की वजह से एक कारोबारी के पैरों तले जमीन खिसक गई. बताया जा रहा है कि उनके हाथों में बिजली बोर्ड ने करीब 2 अरब रुपये का बिल थमा दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Himachal News

Himachal News Photograph: (social)

Himachal News: हिमाचल प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. यहां एक कंक्रीट की ईंट कारोबारी के पास 2 अरब रुपये का बिजला का बिल आया है. इस बिल को देख कारोबारी की हालत ऐसी हो गई जैसे मानो 440 वोल्ट का झटका लगा हो. पूरा मामला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के तहत आने वाले बेहड़वीं जट्टां गांव का है.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक ललित धीमान नाम के इस कारोबारी उस वक्त हैरत में पड़ गया जब उसके घर पर 2 अरब का बिल पहुंचा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंक्रीट से सीमेंट की ईंटें बनाने का लघु उद्योग चलाने वाले ललित धीमान ने बताया कि जब उनको बिजली बिल में 2,10,42,08,405 रुपये की राशि दिखी तो वो भौंचक्के रह गए. बिजली बोर्ड के कर्मचारी ने उन्हें अरबों रुपये का बिल थमा दिया गया.

बिजली बोर्ड के कार्यलय पर दी दस्तक

बताया जा रहा है कि कारोबारी के पास जैसे ही बिल आया वह हैरान परेशान और घबराहट में तुरंत इस मामले को लेकर बिजली बोर्ड के कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने जाकर इस केस के बारे शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद बिजली विभाग ने जांच की तो पता चला कि तकनीकि खामी की वजह से अरबों का बिल बन गया था. इसके बाद पूरे बिल में सुधार किया गया है और कारोबारी को 4 हजार 47 रुपये का बिल दिया गया है. 

सामने आई ये वजह

वहीं, बिजली बोर्ड के अधिकारी का इस मामले को लेकर कहना है कि मीटर रीडिंग वाली मशीन से गलत रीडिंग अपलोड होने से इतना बिल आया था. उन्होंने कहा कि बिल भेजने से पहले सहायक अभियंता के स्तर पर भी बिल एप्रूव किया जाता है, लेकिन ऐसा हो नहीं हो पाया था. इसे लेकर अब एसडीओ को सोमवार को सभी दस्तावेजों के साथ तलब किया गाया है, ताकि भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न हो. उन्होंने कहा कि अब बिल को रेक्टिफाई कर दिया गया है और उपभोक्ता को 4 हजार 47 रुपये का बिल भेजा है.

यह भी पढ़ें:Ranchi: बीच सड़क पर दफना द‍िया गया शव, इलाके में फैल गई दहशत

ये भी पढ़ें: Gurugram: एक्सीडेंट में मारे गए युवक की बाइक चुराकर भाग रहे थे 3 चोर, फिर खुद भी हो गये दुर्घटना का शिकार

Hamirpur case state news Himachal Pradesh News Himachal Pradesh news in hindi HP News Hamirpur News hamirpur Shimla electricity bil state News in Hindi Himachal News
Advertisment