Himachal News: हिमाचल प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. यहां एक कंक्रीट की ईंट कारोबारी के पास 2 अरब रुपये का बिजला का बिल आया है. इस बिल को देख कारोबारी की हालत ऐसी हो गई जैसे मानो 440 वोल्ट का झटका लगा हो. पूरा मामला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के तहत आने वाले बेहड़वीं जट्टां गांव का है.
जानकारी के मुताबिक ललित धीमान नाम के इस कारोबारी उस वक्त हैरत में पड़ गया जब उसके घर पर 2 अरब का बिल पहुंचा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंक्रीट से सीमेंट की ईंटें बनाने का लघु उद्योग चलाने वाले ललित धीमान ने बताया कि जब उनको बिजली बिल में 2,10,42,08,405 रुपये की राशि दिखी तो वो भौंचक्के रह गए. बिजली बोर्ड के कर्मचारी ने उन्हें अरबों रुपये का बिल थमा दिया गया.
बिजली बोर्ड के कार्यलय पर दी दस्तक
बताया जा रहा है कि कारोबारी के पास जैसे ही बिल आया वह हैरान परेशान और घबराहट में तुरंत इस मामले को लेकर बिजली बोर्ड के कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने जाकर इस केस के बारे शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद बिजली विभाग ने जांच की तो पता चला कि तकनीकि खामी की वजह से अरबों का बिल बन गया था. इसके बाद पूरे बिल में सुधार किया गया है और कारोबारी को 4 हजार 47 रुपये का बिल दिया गया है.
सामने आई ये वजह
वहीं, बिजली बोर्ड के अधिकारी का इस मामले को लेकर कहना है कि मीटर रीडिंग वाली मशीन से गलत रीडिंग अपलोड होने से इतना बिल आया था. उन्होंने कहा कि बिल भेजने से पहले सहायक अभियंता के स्तर पर भी बिल एप्रूव किया जाता है, लेकिन ऐसा हो नहीं हो पाया था. इसे लेकर अब एसडीओ को सोमवार को सभी दस्तावेजों के साथ तलब किया गाया है, ताकि भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न हो. उन्होंने कहा कि अब बिल को रेक्टिफाई कर दिया गया है और उपभोक्ता को 4 हजार 47 रुपये का बिल भेजा है.
यह भी पढ़ें: Ranchi: बीच सड़क पर दफना दिया गया शव, इलाके में फैल गई दहशत
ये भी पढ़ें: Gurugram: एक्सीडेंट में मारे गए युवक की बाइक चुराकर भाग रहे थे 3 चोर, फिर खुद भी हो गये दुर्घटना का शिकार