Himachal Crime: पूर्व सीपीएस नीरज भारती साइबर ठगी का शिकार, गंवा बैठे एक लाख रुपये

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में इस बार साइबर ठगों ने पूर्व सीपीएस नीरज भारती को साइबर ठगी का शिकार बना लिया. रिजॉर्ट की एडवांस बुकिंग के नाम पर उनके साथ ये फ्रॉड किया गया है.

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में इस बार साइबर ठगों ने पूर्व सीपीएस नीरज भारती को साइबर ठगी का शिकार बना लिया. रिजॉर्ट की एडवांस बुकिंग के नाम पर उनके साथ ये फ्रॉड किया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Himachal Cyber Fraud

Himachal Cyber Fraud Photograph: (Social)

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां कृषि मंत्री चंद्र कुमार के बेटे और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव(सीपीएस) नीरज भारती को साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए. इस साइबर फ्रॉड के मामले में शिमला पुलिस ने छोटा शिमला थाना में एफआईआर दर्ज की है.

Advertisment

गूगल सर्च से ली थी मदद 

पुलिस के अनुसार नीरज भारती ने तहरीर में बताया कि उन्होंने गूगल सर्च के जरिए गोवा में कारा विला नामक रिजॉर्ट की एडवांस बुकिंग की थी. इसके लिए एक लाख रुपये एडवांस गूगल पे किए थे. अब मालूम चला है कि गोवा में इस नाम का कोई रिजॉर्ट मौजूद ही नहीं है. किसी व्यक्ति ने अपने खाते में पैसे डलवाकर ठगी की है. फिलहाल, पुलिस नीरज की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4 ) के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. 

मामलों में हो रहा इजाफा

साइबर अपराध के मामलों में इजाफा होता जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी इन अपराधों बढ़त देखी जा रही है. प्रतिदिन साइबर अपराध की दो से ढाई सौ शिकायतें देखने को मिलती हैं. साइबर अपराधी शिमला, मंडी, कांगड़ा जिले के लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. नए-नए पैतरों के साथ लोगों को ठगी काा शिकार बनाया जा रहा है. कभी लॉटरी, गिफ्ट पैक, बिजली के बिल जमा न होने, पैसा डबल करने, पेंशन आदि झांसे देकर लोगों को ठगा जा रहा है. साइबर पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए ब्लॉक और पंचायत स्तर पर अभियान भी छेड़ा हुआ है. 

सतर्क रहने की है जरूरत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के सभी स्कूलों-कॉलेजों के युवाओं को भी इस बारे में जानकारी दी जा रही है. अगर प्रदेश में कोई भई साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतों को दर्ज करवाना चाहता है तो इसके लिए एनसीआरपी पोर्टल शुरू किया गया है. इस पोर्टल के 1930 हेल्पलाइन नंबर पर 15 से 20 मिनट के भीतर शिकायत दर्ज हो जाएगी. इससे ठगी के मामलों की जांच समय रहते शुरू हो पाएगी और इन मामलों पर लगाम कस सकेगी.

यह भी पढ़ें: Kota Suicide Case: कोटा में एक और छात्र ने की खुदकुशी, JEE एग्जाम से चार दिन पहले लगाई फांसी

जरूर पढ़ें: Ajmer Dargah पहुंचे JK के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला, ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चढ़ाई चादर

state news cyber fraud case Shimla News cyber fraud cyber crime case himachal news in hindi Cyber ​​Crime state News in Hindi Himachal News
Advertisment