Kota Suicide Case: कोटा में एक और छात्र ने की खुदकुशी, JEE एग्जाम से चार दिन पहले लगाई फांसी

Kota Suicide Case: राजस्थान के कोटा जिले में छात्रों की खुदकुशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां एक बार फिर एक 17 साल के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे के अंदर ये दूसरी घटना है.

Kota Suicide Case: राजस्थान के कोटा जिले में छात्रों की खुदकुशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां एक बार फिर एक 17 साल के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे के अंदर ये दूसरी घटना है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Kota suicide Case

Kota suicide Case Photograph: (Social)

Kota Suicide Case: राजस्थान के कोटा जिले में आत्महत्याओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब एक 17 साल के छात्र मनन जैन ने अपनी जान ले ली है. बताया जा रहा है कि मृतक मनन बूंदी जिले के इंदरगढ़ का निवासी था. वह अपनी नानी के घर पर रहकर 12वीं कक्षा के साथ-साथ इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी JEE Mains एग्जाम की तैयारी कर रहा था. लेकिन छात्र ने जेईई मेन्स एग्जाम से 4 दिन पहले ही मौत को गले लगा लिया. 

Advertisment

फंदे से लटका मिला छात्र

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छात्र अपनी नानी के घर पर परिवार के साथ रहता था. उसके मामा ने पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन साल से कोटा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. यूं तो वह पढ़ाई-लिखाई में होशियार भी था. घटना वाले दिन शुक्रवार रात करीब 12 बजे तक उसने अपने मौसेरे भाई के साथ पढ़ाई भी की. इसके बाद दोनों अपने-अपने कमरों में सोने चले गए. लेकिन जब अगली सुबह उसका भाई जागा, तो उसने दूसरे कमरे में सो रहे मनन को फोन लगाया, जिसपर कोई जवाब नहीं मिला. जब वह मनन के कमरे में पहुंचा, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने देखा कि मनन फंदे पर लटका हुआ है.

इकलौते बेटे के नेत्रदान किए

 छात्र के पिता मनीष जैन एक बिजनेसमैन हैं, और वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. परिवार ने अपने बेटे का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और आपसी सहमति से उसके नेत्रदान का निर्णय लिया. मनन के मामा महावीर जैन ने बताया कि परिवार की सहमति से उसका नेत्रदान किया गया है. नेत्रदान के समय माता-पिता का दर्द छलक उठा, और वे लगातार रोते रहे. 

एक दिन पहले ही उड़ीसा के छात्र ने की थी खुदकुशी

बता दें कि कोटा में 24 घंटे के अंदर यह दूसरा सुसाइड का मामला सामने आया है. इसके पहले उड़ीसा निवासी अभिजीत गिरी ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दी थी. परिजन के कोटा पहुंचने पर शनिवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव उनको सौंप दिया गया. अभिजीत गिरी कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. छात्र के भाई का कहना है कि कोटा में पढ़ाई का माहौल अच्छा है, लेकिन बीते कुछ दिनों से जिस तरह से सुसाइड की घटनाएं देखने को मिल रही हैं, उसपर प्रशासन को ठोस कदम उठाने जरूर उठाना चाहिए.

मामले पर आया पुलिस का बयान

जवाहर नगर थाने के अधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर ने मीडिया को बताया कि मनन के साथ उसका मौसेरा भाई भी उसी घर में रहता था. घटना के दौरान वह अलग कमरे में सोने चला गया था. मौसी के लड़के ने ही सबसे पहले सुबह घटना के बारे परिवार को सूचित किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे जो भी होगा उसके मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी.

जरूर पढ़ें: Ajmer Dargah पहुंचे JK के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला, ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चढ़ाई चादर

Rajasthan News rajasthan latest rajasthan news in hindi rajasthan news in hindi Rajasthan news today Kota News Kota suicides kota suicide kota suicide news Kota Suicide Cases state news Rajasthan News hindi state News in Hindi
      
Advertisment