/newsnation/media/media_files/2025/09/06/landslide-in-himachal-2025-09-06-13-16-29.jpg)
हिमाचल प्रदेश सिरमौर जिले में भारी भूस्खलन Photograph: (Social Media)
Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश में भले ही बारिश का सिलसिला धीमा पड़ गया हो, लेकिन राज्य के अलग-अलग इलाकों में अभी भी भूस्खलन की खबरें सामने आ रही है. इस बीच सिरमौर जिले के नौहराधार क्षेत्र में चौकर गांव के पास शनिवार को भारी भूस्खलन हुआ. इस दौरान एक पहाड़ का करीब 200 मीटर हिस्सा ढह गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब ये भूस्खलन हुआ उस दौरान वहां पांच लोग मौजूद थे लेकिन उनकी किसी तरह से जान बच गई. हालांकि इस भूस्खलन के मलबे की चपेट में पांच घर आ गए. बता दें कि इस मानसून में इसी क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
सामने आया भूस्खलन का वीडियो
इस भूस्खलन का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पहाड़ से एक सैलाब आता नजर आ रहा है. जिसके साथ पेड़-पौधे और हरी-भरी वनस्पतियों साथ बहकर आ रही हैं. इसके साथ ही वीडियो लोगों को इस भूस्खलन के बारे में लोगों को सचेत करते हुए भी सुना जा सकता है. वीडियो में एक व्यक्ति यह कहते हुए सुनाई दे रहा है, "चौकर में हुआ भूस्खलन, बड़ी दुर्घटना घटने से बची है अभी." यहां तक कि ढलान से पत्थर भी गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सीएम सुक्खू ने केंद्र से मांगी पीड़ित परिवारों को जमीन देने की मंजूरी
इस बीच हिमाचल प्रदेश के केंद्र से पीड़ित परिवारों को एक बीघा भूमि आवंटित करने की केंद्र से मंजूरी मांगी है. इस बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को जानकारी दी. सीएम सुक्खू ने कहा कि, हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में हुई बारिश से प्रभावित प्रत्येक परिवार को एक बीघा वन भूमि आवंटित करने के लिए केंद्र से मंजूरी मांगी है. उन्होंने प्रतिकूल मौसम और सड़क की स्थिति को देखते हुए सभी परीक्षाएं रद्द करने की भी घोषणा की.
आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान कुल्लू मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि इस बार के मानसून को में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है.
उन्होंने कहा, "राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों से पीड़ितों को सहायता प्रदान कर रही है, क्योंकि केंद्र सरकार से अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है."
ये भी पढ़ें: लाल किले में हुई चोरी, एक करोड़ का सोने का कलश गायब; हीरे-मोती भी जड़े हुए थे
ये भी पढ़ें: India-US: ‘पीएम मोदी महान प्रधानमंत्री हैं’, डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट पर बोले- मैं आपकी भावनाओं की कद्र करता हूं