India-US: ‘पीएम मोदी महान प्रधानमंत्री हैं’, डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट पर बोले- मैं आपकी भावनाओं की कद्र करता हूं

India-US: डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को महान प्रधानमंत्री और अपना खास दोस्त बताया. इस बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि वे ट्रंप की भावनाओं की कद्र करते हैं.

India-US: डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को महान प्रधानमंत्री और अपना खास दोस्त बताया. इस बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि वे ट्रंप की भावनाओं की कद्र करते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi Praised Doanld Trump as he said PM Modi in great Prime Minister

Modi-Trump (NN)

भारत और अमेरिका के रिश्तों में इन दिनों तल्खी आ गई है. इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया और पीएम मोदी को महान प्रधानमंत्री बताया. डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट का पीएम मोदी ने भी जवाब दिया. पीएम मोदी ने भारत और अमेरिका के संबंधों पर ट्रंप की सकारात्मक टिप्पणियों की सराहना की है. पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि वे ट्रंप की भावनाओं की कद्र करते हैं और उनका पूरा समर्थन करते हैं.

Advertisment

अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी न्यूजनेशन की ये खबर भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने कैंसिल किया अमेरिका जाने का प्लान, इसी महीने UNGA सत्र के लिए जाना था न्यूयॉर्क; जाने वजह

पहले जानें क्या बोले थे डोनाल्ड ट्रंप

दरअसल, शनिवार सुबह डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि पीएम मोदी हमेशा से मेरे खास दोस्त रहे हैं. वह बहुत ही महान प्रधानमंत्री हैं. भारत और अमेरिका के बीच बहुत ही खास रिश्ता है. इस बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. भारत को खोने वाली टिप्पणी के सवाल पर ट्रंप ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. वे कुछ महीने पहले ही यहां आए थे और हम गुलाब के बगीचे में गए थे.

अब जानें क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने कहा कि ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की हम तहे दिल से सराहना करते हैं. हम उनका पूरा समर्थन करते हैं. अमेरिका और भारत के बीच बहुत सकारात्मक और दूरदर्शी साझेदारी है.  

अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी न्यूजनेशन की ये खबर भी पढ़ें- US: डोनाल्ड ट्रंप ने बदला पेंटागन का नाम, कहा- अमेरिका की सैन्य शक्ति और आक्रामक रणनीति को दर्शाता है नया नाम

Advertisment