प्रधानमंत्री मोदी ने कैंसिल किया अमेरिका जाने का प्लान, इसी महीने UNGA सत्र के लिए जाना था न्यूयॉर्क; जाने वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है. पीएम मोदी को इस महीने के अंत तक अमेरिका जाना था क्योंकि वहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में शामिल होने था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है. पीएम मोदी को इस महीने के अंत तक अमेरिका जाना था क्योंकि वहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में शामिल होने था.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Modi Trump File

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका जाने का प्लान कैंसल कर दिया है. पीएम मोदी को इसी महीने न्यूयॉर्क का दौरा करने वाले थे. दरअसल, न्यूयॉर्क में सितंबर के आखिर में संयुक्त राष्ट्र महासभा का सत्र आयोजित होने वाला है. पीएम मोदी इसी सत्र में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क जाने वाले थे, हालांकि, अब उन्होंने अपना प्लान कैंसिल कर दिया है. 

अब महासभा में कौन रखेगा भारत का पक्ष

Advertisment

जानकारी के अनुसार, अब महासभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. जयशंकर ही अब इस वैश्विक कार्यक्रम में भारत का पक्ष रखेंगे.  

पीएम मोदी ने क्यों किया ये फैसला 

पीएम मोदी ने ये फैसला ऐसे वक्त पर लिया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर भारी भरकम टैरिफ लगाया है. अमेरिका भारतीय सामान पर 50 प्रतिशत टैरिफ वसूल रहा है, जिसमें 25 प्रतिशत जवाबी टैरिफ है तो 25 प्रतिशत दंडात्मक टैरिफ. दरअसल, भारत रूस से तेल खरीद रहा है और ट्रंप इससे नाराज हैं, जिस वजह से उन्होंने दंड के रूप में भारतीय सामान पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. ट्रंप का कहना है कि भारत रूस से तेल खरीद कर यूक्रेन के खिलाफ रूस को मजबूत कर रहा है. 

27 सितंबर को जयशंकर महासभा को करेंगे संबोधित

जानकारी के अनुसार, भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे विदेश मंत्री एस जयशंकर 27 सितंबर को सत्र को संबोधित करेंगे. हालांकि, जुलाई में जारी की गई वक्ताओं की लिस्ट में पीएम मोदी का नाम था. पीएम मोदी 26 सितंबर को महासभा को संबोधित करने वाले थे. बता दें, वक्ताओं की सूची में आगे भी संशोधन हो सकता है.

23-29 सितंबर तक महासभा की उच्चस्तरीय बैठक 

बता दें, महासभा का 80वां सत्र नौ सितंबर से शुरू होगा. इसके बाद उच्चस्तरीय बैठक 23 से 29 सितंबर तक चलेगी. महासभा का पहला वक्ता ब्राजील होगा. इसके बाद, अमेरिका के राष्ट्रपति 23 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति के दूसरे कार्यकाल के रूप में वह पहली बार संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

Donald Trump PM modi US
Advertisment