/newsnation/media/media_files/2025/10/05/himachal-weather-update-2025-10-05-10-14-14.jpg)
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी Photograph: (ANI)
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश से भी सितंबर के आखिर में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो चुकी है. लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य में आफत की बारिश का अलर्ट जारी किया है. दरअसल, रविवार को राज्य में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है. इसके साथ ही राज्य के मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. आईएमडी ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
सोमवार के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
बता दें कि शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को राज्य में भारी बारिश की आशंका जताई. इसके लिए विभाग ने सोमवार यानी 6 अक्टूबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें कई जिलों के लोगों से कहा गया है कि वे खतरनाक मौसम की स्थिति के लिए तैयार रहें. अलर्ट के मुताबिक, इन जिलों में सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश, ओलावृष्टि, गरज और बिजली गिरने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे (किमी प्रति घंटे) की गति से तेज़ हवाएं चलने का अनुमान है.
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
राज्य मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के जिन जिलों में सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है उनमें चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, लाहौल और स्पीति जिले शामिल हैं. इन जिलों में 6 अक्टूबर को मौसम की सबसे खराब स्थिति रहने की संभावना है, जहां स्थानीय स्तर पर अचानक बाढ़, भूस्खलन और दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में यात्रियों को सतर्क रहने और मौसम संबंधी गतिविधियों से अपडेट रहने को कहा गया है.
5 और 7 अक्टूबर के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट के अलावा मौसम विभाग ने राज्य के बाकी हिस्सों के लिए एक येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि येलो अलर्ट कम गंभीर लेकिन फिर भी प्रभावशाली मौसम का संकेत होता है. जिसमें 5 अक्टूबर को 12 जिलों में भारी बारिश, गरज के साथ छींटे, बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई है.
विभाग ने ऊना, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल और स्पीति जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं विभाग ने मंगलवार यानी 7 अक्टूबर को भी राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि इस दौरान हल्की बारिश होने की आशंका है. लेकिन विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: गाजा प्लान पर नेतन्याहू ने जताई सहमति, हमास की पुष्टि के बाद तत्काल लागू होगा युद्धविराम, ट्रंप ने किया एलान
ये भी पढ़ें: IMD Weather Update: दिल्ली-NCR सहित भारत के इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी