IMD Weather Update: दिल्ली-NCR सहित भारत के इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है.

दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Weather Update 7 September

देश के कई राज्यों में बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)

दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम का रुख बदलने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 6 अक्टूबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दिन 24 घंटे तक झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही, तेज हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ बारिश होगी. मौसम में इस बदलाव से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, आज (5 अक्टूबर) से ही दिल्ली-NCR में हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू हो सकता है, जो दिनभर रुक-रुक कर जारी रहेगा. 6 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश तेज होगी. तेज हवाओं के साथ गरज-चमक वाली बारिश के चलते मौसम सुहावना बनेगा. 7 अक्टूबर को भी बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है. जबकि 8 और 9 अक्टूबर से मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा. इन दिनों अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

उत्तर भारत में भी बदलेगा मौसम

केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि उत्तर भारत के अन्य राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में भी रविवार (5 अक्टूबर) को बारिश की संभावना है. इन राज्यों में भी गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए भी चेतावनी जारी की है.

राजस्थान में फिर से बरस सकते हैं बादल

राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद भी बारिश का दौर थम नहीं रहा है. विभाग के अनुसार, 5 और 6 अक्टूबर को राज्य के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. यहां के 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले तीन दिनों से जारी यह बारिश आने वाले दिनों में भी बनी रह सकती है.

तमिलनाडु के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

दक्षिण भारत में भी मौसम सक्रिय है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने मौसम तंत्र के कारण तमिलनाडु के 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, वेल्लोर और विल्लुपुरम जैसे जिलों में तेज बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव क्षेत्र अब दक्षिणी ओडिशा तट तक पहुंच चुका है, जिसका असर तमिलनाडु के मौसम पर भी पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- Weather Update: आईएमडी ने कहीं रेड तो कहीं जारी किया ऑरेंज अलर्ट, देश के 13 राज्यों में अब भी बारिश बढ़ा सकती है मुश्किल, जानें

Weather Forecast imd weather forecast IMD Weather Report Today IMD Weather Update Delhi NCR Weather News Weather News national news
Advertisment