Weather Update: आईएमडी ने कहीं रेड तो कहीं जारी किया ऑरेंज अलर्ट, देश के 13 राज्यों में अब भी बारिश बढ़ा सकती है मुश्किल, जानें

अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है और कई राज्यों में अब मानसून मेहरबान नजर आ रहा है. देश के कई हिस्सों में अभी भी भारी बारिश जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से देश के 13 राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है और कई राज्यों में अब मानसून मेहरबान नजर आ रहा है. देश के कई हिस्सों में अभी भी भारी बारिश जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से देश के 13 राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
mausam update

Weather Update: भारत में वैसे तो मानसून की बिदाई सितंबर के महीने में हो जाती है. लेकिन इस बार मौसम की चाल कुछ अलग है. अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है और कई राज्यों में अब मानसून मेहरबान नजर आ रहा है. देश के कई हिस्सों में अभी भी भारी बारिश जारी है. जहां आमतौर पर अक्टूबर में मौसम साफ हो जाता है, वहीं इस बार दशहरे के मौके पर भी लोग छाते और पन्नियों के सहारे रावण दहन देखने पहुंचे.  दिल्ली-NCR समेत कई जगहों पर तो बारिश इतनी ज्यादा हुई कि रावण के पुतले गल गए. वहीं इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से देश के 13 राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. 

Advertisment

इन 13 राज्यों में बारिश का अलर्ट 

भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने देश के 13 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर प्रमुख रूप से शामिल हैं. खास बात यह है कि कहीं रेड तो बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.  अगले कुछ दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. 

दिल्ली-NCR में फिर बदलेगा मौसम

दिल्ली में दशहरे के दिन जमकर बारिश हुई, जिससे मौसम ने अचानक करवट ली है. वैसे राजधानी के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. अल सुबह और देर रात मौसम में कुछ ठंडर महसूस की जा रही है. हालांकि दिन की धूप में भी गर्मी पहले जैसी नहीं रही. IMD की मानें तो  3 से 5 अक्टूबर के बीच दिल्ली-NCR में बादल छाए रह सकते हैं और 6 अक्टूबर को फिर से भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद तापमान में गिरावट आना तय है. 

ओडिशा में रेड अलर्ट, बाढ़ का खतरा

ओडिशा में बंगाल की खाड़ी में बने गहरे अवदाब के कारण भारी बारिश हो रही है.  गुरुवार को तेज बारिश के बाद 7 जिलों में रेड अलर्ट, 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. शाम तक अवदाब गोपालपुर तट से टकरा सकता है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं. 

छत्तीसगढ़ और बिहार में भी बारिश का सिलसिला जारी

छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश का पूर्वानुमान है. हाल ही में बिजली गिरने की घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. बिहार में भी 7 अक्टूबर तक बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है. 

जम्मू-कश्मीर में बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी

4 से 7 अक्टूबर के बीच जम्मू-कश्मीर के जम्मू, उधमपुर, कठुआ और डोडा जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. 6 अक्टूबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम में बदलाव के चलते अब ठंड की दस्तक महसूस की जा रही है.

इस बार अक्टूबर की शुरुआत मानसून जैसी बारिश और बदलते मौसम के साथ हो रही है. मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज करना खतरे से खाली नहीं होगा. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम अपडेट पर नजर रखें और जरूरी एहतियात बरतें.

यह भी पढ़ें - रावण के दहन से पहले ही हो गया गलन, पटना समेत इन इलाकों में बारिश ने बढ़ाई मुश्किल

todays weather forecast heavy rainfall in delhi heavy rainfall imd alert Weather Update
Advertisment