/newsnation/media/media_files/2025/10/02/ravan-dahan-1-2025-10-02-17-16-45.jpg)
पटना गांधी मैदान Photograph: (X)
देशभर में दशहरे की धूम है और शाम को रावण दहन की परंपरा निभाने की तैयारियां चल रही हैं. लेकिन इस बार मौसम ने जश्न के रंग में खलल डाल दिया है. कई राज्यों में अचानक बारिश और बूंदाबांदी से रावण दहन की तैयारियां प्रभावित हुई हैं. बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पुतले बारिश में भीगकर खराब हो गए हैं. कई जगहों पर तो दशमी पर होने वाला रावण दहन अधर में लटक गया है. वहीं, कुछ हिस्सों में तो रावण को इंद्र देवता ने ही मार दिया है.
भीगते पुतलों पर प्लास्टिक का सहारा
रावण के पुतलों को बचाने के लिए आयोजक जगह-जगह प्लास्टिक की चादरों का सहारा ले रहे हैं. लेकिन लगातार गिरती बूंदों के आगे ये इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. नतीजतन, कई जगहों पर पुतलों की संरचना कमजोर पड़ गई और उनका आकार बिगड़ने लगा है.
पटना में अनोखी तैयारी
बावजूद इसके, कई जगहों पर बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. पटना में इस बार 80 फीट ऊंचा रावण, 75 फीट का मेघनाद और 70 फीट का कुंभकरण दहन किया जाना है. इन विशाल पुतलों को आगरा के 15 कारीगरों ने तैयार किया है. खास बात यह है कि पुतलों की डिज़ाइनिंग राजस्थानी और दक्षिण भारतीय अंदाज में की गई है. आयोजकों ने इस बार आधुनिक तकनीक का सहारा लिया है और पुतले को आग लगाने के लिए रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल किया जाएगा. यानी नजदीक जाकर मशाल लगाने की जरूरत नहीं होगी.
दिल्ली-एनसीआर में भी असर
दिल्ली और एनसीआर में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. दिनभर उमस के बाद शाम को कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई. इससे रावण दहन की तैयारियां प्रभावित हो गईं. पंडालों और मैदानों में खड़े पुतले भीग गए, जिससे आयोजक परेशान नजर आए.
परंपरा में अड़चन
हर साल दशहरे पर रावण दहन का आयोजन बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में होता है. हजारों लोग इस नजारे को देखने के लिए इकट्ठा होते हैं. लेकिन इस बार बारिश ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. कई जगह आयोजकों को इंतजार करना पड़ सकता है कि मौसम थमे तो दहन की परंपरा पूरी की जाए. मौसम विभाग के अनुसार, कुछ राज्यों में हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है. ऐसे में दशहरा का मुख्य आकर्षण रावण दहन इस बार कई जगहों पर मुश्किलों के बीच मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में कब तक सताएगी उमस, जानें यूपी-बिहार से लेकर देश के अन्य इलाकों में मौसम का हाल