/newsnation/media/media_files/2025/09/08/delhi-weather-update-2025-09-08-08-56-04.jpg)
Photo (AI)
Weather Update: मौसम का मिजाज इन दिनों देश के कई इलाकों में अलग-अलग चल रहा है. वैस तो सितंबर का आखिरी हफ्ता चल रहा है, लेकिन उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी और उमस का दौर अब भी बना हुआ है. इस उमस भरी गर्मी ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के कई हिस्सों में लोग चिपचिपी गर्मी से लोग बेहाल हैं. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट्स से उम्मीद की किरण जरूर नजर आ रही है. पश्चिम भारत में सक्रिय कम दबाव का क्षेत्र आने वाले दिनों में पूर्वी और मध्य भारत में मॉनसून को दोबारा सक्रिय कर सकता है. आइए जानते हैं आपके इलाके में क्या है मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर में रहेंगे आंशिक बादल
राजधानी दिल्ली में 29 सितंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि, इससे तापमान में बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है, लेकिन गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश में दशहरे पर हो सकती है हल्की बारिश
उत्तर प्रदेश में अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है. पूर्वी यूपी में अगले दो-तीन दिनों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, दशहरा के दिन हल्की फुहारें गिर सकती हैं, लेकिन भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन का तापमान सामान्य या सामान्य से थोड़ा अधिक रह सकता है, जिससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ सकता है.
बिहार में एक अक्टूबर से बदलेगा मौसम का मिजाज
बिहार के लोगों को पिछले एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी सता रही है. आने वाले दो दिनों में राहत की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, मौसम विभाग ने 1 से 4 अक्टूबर के बीच राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. 3 और 4 अक्टूबर को कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और उमस से राहत मिलेगी.
पहाड़ों पर ऐसे रहेगा मौसम का हाल
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड में मौसम सामान्य बना रहेगा. ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ या आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. इस साल उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने कई लोगों की जान ली है और भारी तबाही मचाई है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी मौसम की चाल सामान्य रहने की उम्मीद है.
दक्षिण भारत के केरल में लगातार बारिश
दक्षिण भारत में फिलहाल बारिश का दौर जारी है. खासकर केरल में लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. लोगों को रोजमर्रा के कामों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ये वक्त मानसून की बिदाई का है लेकिन इस वक्त भी यहां अच्छी बारिश हो रही है.
सितंबर के आखिरी दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में उमस भरी गर्मी का असर बना हुआ है. हालांकि, मौसम विभाग की भविष्यवाणियों के अनुसार अक्टूबर की शुरुआत में कई हिस्सों में बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है. वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में सक्रिय मानसून फिलहाल परेशानियों की वजह बना हुआ है.
यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र में बारिश से हाहाकार! मुंबई-पालघर समेत 4 जिलों में रेड अलर्ट