महाराष्ट्र में बारिश से हाहाकार! मुंबई-पालघर समेत 4 जिलों में रेड अलर्ट

पालघर जिले में भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. हालत को देखते हुए जिल्हाधिकारी डॉ. इंदु राणी जाखड ने रेड अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों को सतर्क रहने और किसी भी मदद के लिए जिला आपत्ती नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने की अपील की.

पालघर जिले में भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. हालत को देखते हुए जिल्हाधिकारी डॉ. इंदु राणी जाखड ने रेड अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों को सतर्क रहने और किसी भी मदद के लिए जिला आपत्ती नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने की अपील की.

author-image
Pankaj R Mishra
New Update
mumbai rainfall

mumbai rainfall Photograph: (social media)

मुंबई और उपनगरों में बीती रात से लगातार तेज बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने अपनी सभी यंत्रणाओं को फील्ड पर तैनात कर दिया है तो वहीं हिंदमाता, मालाड, दहिसर जैसे निचले इलाकों में Water Pumps 24 घंटे चालू रखे गए हैं. बारिश के बावजूद सड़कों और रेल यातायात सामान्य रहे, लेकिन प्रशासन ने लोगों को घर से केवल जरूरी काम पर ही निकलने की सलाह दी.

Advertisment

पालघर में खतरे की घंटी, NDRF की टीमें सतर्क

पालघर जिले में भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. हालत को देखते हुए जिल्हाधिकारी डॉ. इंदु राणी जाखड ने रेड अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों को सतर्क रहने और किसी भी मदद के लिए जिला आपत्ती नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने की अपील की. समुद्र किनारे बसे गांवों पर खास निगरानी रखी गई है और मछुआरों को समुंदर में न जाने का सख्त निर्देश दिया गया है, इसके साथ ही SDRF की कई टीम पूरी तरह तैयार रखी गईं है ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल बचाव अभियान शुरू किया जा सके.

ठाणे-रायगढ़ में भी प्रशासन ने संभाला मोर्चा

ठाणे और रायगढ़ जिलों में भी भारी बारिश के चलते कई निचले इलाकों में पानी भर चुका है. हालात का जायजा लेने के लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार दोपहर ठाणे जिल्हाधिकारी कार्यालय का दौरा किया और स्थानीय प्रशासन से समीक्षा बैठक की. रायगढ़ में भी प्रशासन ने हाई टाइड के समय तटीय इलाकों पर कड़ी निगरानी रखी. ज़रूरत पड़ने पर नागरिकों को सुरक्षित स्थलों पर शिफ्ट करने की तैयारी की गई है. 

नागरिकों से प्रशासन की अपील: “सतर्क रहें, सुरक्षित रहें”

प्रशासन ने नागरिकों को घबराने की बजाय सावधानी बरतने की सलाह दी है. पुराने और जर्जर मकानों में रहने वालों को विशेष सतर्क रहने की हिदायत दी गई है और किसी भी आपातकालीन मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 02525-297474 या टोल फ्री 1077 जारी किया जा चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. प्रशासन ने साफ कहा कि “सतर्कता ही सुरक्षा है” और नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है.

ये भी पढे़: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने केरन सेक्टर में मार गिराए दो आतंकी

Mumbai Rain Fall mumbai rain news Mumbai Rainfall Alert Mumbai Rain
Advertisment