/newsnation/media/media_files/2025/09/28/jammu-kashmir-2025-09-28-14-36-26.jpg)
जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम Photograph: (Social Media)
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से सीमापार से आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश कर दी, लेकिन सीमा की सुरक्षा में तैनात भारतीय जवानों ने घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया और दो आतंकियों को मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर रविवार (28 सितंबर) को सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया. आतंकियों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके (PoK) से घुसपैठ की कोशिश की लेकिन भारत के सतर्क जवानों ने इसे नाकाम कर दिया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर गोलियां बरसा दीं जिसमें दो आतंकी मारे गए.
सुरक्षा बलों ने मार गिराए दो आतंकी
जानकारी के मुताबिक, सीमापास से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे आतंकियों को सुरक्षा बलों ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी. सुरक्षा बलों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और भीषण गोलीबारी में दो आतंकियों को मार गिराया. बताया जा रहा है कि गोलीबारी अभी भी जारी है. गोलीबारी नियंत्रण रेखा पर इलाके की चुनौतियों के चलते दोनों आतंकियों के शव अभी तक बरामद नहीं किए गए हैं.
केरन सेक्टर में सुरक्षा बलों का अभियान जारी
कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में अभी भी मुठभेड़ जारी है और सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी आतंकवादी भागने में कामयाब न हो पाए. सीमा क्षेत्र में सभी संभावित भागने के रास्तों को बंद करने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है, बता दें कि संवेदनशील घुसपैठ क्षेत्र माने जाने वाले केरन सेक्टर में पहले भी ऐसी कई कोशिशें हो चुकी हैं. सुरक्षा बल सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रख रहे हैं, क्योंकि सर्दियों के आने से पहले घुसपैठ की कोशिशें आमतौर पर बढ़ जाती हैं.
29 जुलाई को मार गिराए थे तीन आतंकी
बता दें कि इससे पहले जुलाई में भी सुरक्षा बलों ने घाटी में तीन आतंकियों को मार गिराया था. 29 जुलाई को श्रीनगर के बाहरी इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान सेना के विशिष्ट पैरा कमांडो ने ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. मारे गए आतंकियों में सुलेमान उर्फ ​​आसिफ भी शामिल था, जिसे 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड बताया गया था.
ये भी पढ़ें: BCCI: मिथुन मन्हास बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, राजीव शुक्ला को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बीजेपी ने जारी की बिहार चुनाव समिति की सूची, जानें कौन-कौन है इसमें शामिल