Himachal News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के धर्मपुर विधानसभा के संधोल क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन किया गया है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार जताया.
20 जून को रखी गई आधारशिला
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग का परिणाम है. उन्होंने कहा, 'भारत सरकार के सहयोग से केंद्रीय विद्यालय संधोल का ए टाइप भवन बनकर तैयार हो गया है. इससे बच्चों को बेहतर शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में नई राह मिलेगी.' उन्होंने यह भी बताया कि इस विद्यालय की आधारशिला 20 जून 2022 को खुद उन्होंने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ मिलकर रखी थी. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 2644.11 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी.
सांसद ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर ऐसा क्षेत्र है, जहां एक नहीं बल्कि दो केंद्रीय विद्यालय मंजूर कराए गए हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि इन विद्यालयों के माध्यम से शिक्षा का विस्तार होगा और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिलेगा.
सोशल मीडिया पर किया शेयर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल को कभी भी सौगातों से वंचित नहीं रखा है. केंद्रीय विद्यालय संधोल का उद्घाटन न केवल क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर भी है.'
शिक्षा सुविधाएं देने के लिए सदैव प्रयासरत- अनुराग ठाकुर
सांसद ठाकुर ने आगे लिखा कि केवी संधोल लगातार 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शानदार परिणाम दे रहा है. अच्छी शिक्षा ही देश के निर्माण की पहली सीढ़ी है और यही छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनाती है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं देने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे.
उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संधोल के उद्घाटन को "भव्य और ऐतिहासिक" करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुनः धन्यवाद किया.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh : हिमाचल के सिरमौर में एक ही लड़की से दो सगे भाइयों ने क्यों की शादी?
यह भी पढ़ें: Himachal News: शाहपुर में पूर्व सैनिक ने किया सुसाइड, लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर दी जान