/newsnation/media/media_files/2025/07/20/himachal-pradesh-2025-07-20-22-02-13.jpg)
Himachal Pradesh Photograph: (News Nation)
ऐसी परंपरा जहां एक ही दुल्हन से शादी करते हैं दो सगे भाई. जी हां, दो भाइयों ने एक ही दुल्हन से रचाई शादी. आप यह सुनकर हैरान हो गए होंगे, लेकिन हिमाचल प्रदेश में अब यह बात नॉर्मल है. आपने महाभारत तो देखी ही होगी. उसमें द्रोपदी के पांच पति थे. यानी द्रौपदी ने पांच पांडवों से शादी की थी. इसी परंपरा को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में भी खूब अपनाया जाता है. यानी परिवार में सगे भाइयों की एक ही पत्नी होती है. बेशक समय के साथ-साथ लोगों ने आधुनिकता को अपना लिया है मगर कुछ गांवों में यह परंपरा अभी भी कायम है. सिरमौर के शिलाई गांव में दो भाइयों ने अब एक ही दुल्हन से शादी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan 20th Installment: किसानों के खाते में कब आएंगे 20वीं किस्त के 2 हजार रुपये? आ गया अपडेट
पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया शादी समारोह
इस विवाह के बारे में पड़ताल करने के लिए न्यूज़ नेशन की टीम भी पहुंची है. इस विवाह के बारे में पड़ताल करने के लिए न्यूज़ नेशन की टीम भी सिरमौर जिले के शिलाई गांव में पहुंची. जहां यह विवाह समारोह हुआ. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में हुआ एक विवाह बहुत चर्चाओं में रहा. जहां पर दो भाइयों ने एक दुल्हन से शादी की. इस विवाह समारोह को पूरे हर्षोल्लास के साथ तीन दिन तक मनाया गया. यानी कि 12 से 14 जुलाई तक हाटी समुदाय के लोगों द्वारा दशकों से चलती आ रही इस बहुपति परंपरा को बहुत खुशी के साथ मनाया गया और जिसमें सभी लोगों की सहभागिता थी. इस विवाह के बारे और इस प्रथा के बारे स्टोरी देने के लिए न्यूज़ नेशन की टीम पहुंच चुकी है सिरमौर के शिलाई गांव में. तो आओ आपको बताएं कि किस तरह से विवाह हुआ और क्या है इस प्रथा के पीछे की कहानी.
यह खबर भी पढ़ें- सांप ने निकाल दी बाज की सारी चालाकी, लपेटा मार कर दी ऐसी पटखनी...वायरल हो गया वीडियो
दो भाइयों ने एक ही दुल्हन से शादी रचा ली
चलिए बता दें कि इस परंपरा को बहुपतित्व कहते हैं. इस परंपरा के चलते शिलाई गांव में इस परंपरा के चलते शिलाई गांव में हट्टी जनजाति के दो भाइयों ने एक ही दुल्हन से शादी रचा ली है. इस तरह तीनों विवाह बंधन में बंध गए. बहुपतित्व की पुरातन परंपरा के तहत संपन्न इस विवाह को सैकड़ों लोगों ने देखा. दुल्हन सुनीता चौहान ने कहा कि उसने बिना किसी दबाव के यह फैसला लिया है. दोनों दूल्हों प्रदीप और कपिल नेगी ने भी कहा कि उनका यह फैसला बिना किसी दबाव में लिया गया है. क्या आपके कितने भाई हैं और कितने दो भाई थे एक पत्नी थी. फिर दोबारा शादी कर ली मैंने भी.